Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

बिहार : अवैध पटाखा कारखाने में विस्फोट में 5 मरे, जांच के आदेश

Published

on

Loading

बिहारशरीफ/पटना, 23 मार्च (आईएएनएस)| बिहार के मुख्यमंत्री (सीएम) नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में गुरुवार की रात को सोहरसराय थाना क्षेत्र में चल रही एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई व अन्य 18 लोग घायल हुए हैं। घायलों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों में तीन बच्चे व एक महिला शामिल हैं।

इधर, इस घटना के बाद सोहरसराय के थाना प्रभारी को कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर दुख जताते हुए पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

पुलिस के अनुसार, खासगंज इलाके में एक घर में चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री में गुरुवार रात को अचानक विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के कई घर ध्वस्त हो गए। घटना में पांच लोगों की मौत हो गई तथा 18 अन्य लोग बुरी तरह झुलस गए। घायलों में पटाखा कारखाने का मालिक मोहम्मद सरफराज भी शामिल है।

नालंदा के जिलाधिकारी त्यागराजन एस. एम. ने शुक्रवार को बताया कि इस घटना के बाद पटाखा कारखाने के मालिक मोहम्मद सरफराज के खिलाफ सोहरसराय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में चार की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) भेज दिया गया है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

इधर, सोहरसराय के थाना प्रभारी शेर सिंह को कर्तव्यहीनता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने बिहारशरीफ के नगर आयुक्त को तीन दिनों के अंदर शहर में सभी अवैध पटाखा दुकानों व पटाखा निर्माण करने वालों की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।

इस बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने घटना की जांच का आदेश देते हुए कहा कि प्रमंडलीय आयुक्त एवं पुलिस उप महानिरीक्षक पूरे मामले की संयुक्त रूप से जांच करेंगे। जांच के बाद दोषी पाए जाने वाले लोगांे पर समुचित कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विस्फोट के कारण आस पास के जो घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें सहायता दी जाएगी। उन्होंने हादसे में घायल लोगों के समुचित इलाज का निर्देश देते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों को इस दु:ख की घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।

Continue Reading

नेशनल

सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफार्मों पर अश्लील कंटेंट को रोकने के लिए बनेगा कानून – केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा में हगामे के बीच बीजेपी सांसद अरुण गोविल ने प्रश्नकाल के दौरान सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील कंटेंट का मुद्दा उठाया। अरुण गोविल के सवाल का जवाब में देते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में कहा कि सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफार्मों पर अश्लील कंटेंट को रोकने के लिए सरकार के प्रयासों के लिए मौजूदा कानूनों को मजबूत करने की आवश्यकता है। हमारे देश की संस्कृति और उन देशों की संस्कृति के बीच बहुत अंतर है जहां पर ओटीटी पर अश्लील कंटेंट आते है।

केंद्रीय मंत्री ने आम सहमति बनाने का किया अनुरोध

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मैं चाहूंगा कि स्थायी समिति इस मुद्दे को उठाए। मौजूदा कानून को मजबूत करने की जरूरत है और मैं इस पर आम सहमति का अनुरोध करता हूं। मंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री भी चलाई जाती है।

नई नीति का मसौदा तैयार कर रही है सरकार

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा कि पहले कोई चीज पब्लिश करने के लिए संपादकीय टीम होती थी। इसकी वजह से कोई अश्लील कंटेंट पब्लिश नहीं होता था। जो अब नहीं है। अश्विनी वैष्णव ने यह बयान उनके डिप्टी एल मुरुगन द्वारा यह पुष्टि किए जाने के एक महीने बाद आया है कि सरकार ओटीटी सामग्री को विनियमित करने के लिए एक नई नीति का मसौदा तैयार कर रही है।

Continue Reading

Trending