Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

आध्यात्म

बिहार उत्सव में मिथिला व मंजूषा पेंटिंग की धूम

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 23 मार्च (आईएएनएस)| आईएनए दिल्ली हाट में चल रहे 15 दिवसीय बिहार उत्सव में पटना से आई स्मिता परासर की मिथिला पेंटिंग एवं मंजूषा पेंटिंग की फ्यूजन कला आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

स्मिता ने पारंपरिक कला से हटकर मिथिला एवं मंजूषा पेंटिंग के विभिन्न आकृतियों को जिस रूप से सिल्क साड़ियों, सॉल एवं कुर्तियों पर उकेरा है, वह काफी आकर्षक है। स्मिता परासर ने बताया, समय के साथ लोगों का पसंद भी बदला है। यही कारण है कि मैं बेहतर विकल्प के साथ लोगों तक कुछ ऐसी सामग्री लाना चाहती थी जिसे आज की आधुनिक महिलाएं ज्यादा पसंद करें। उसी को ध्यान में रखकर मैंने मिथिला पेंटिंग एवं भागलपुर के मंजूषा पेंटिंग को एक साथ लाकर फ्यूजन आर्ट पेश किया है।

स्मिता ने इसके अलावा समकालीन (कंटेपररी) आर्ट को भी अपने स्टॉल पर विभिन्न साड़ियों पर उकेरा है। इनमें अजंता एवं एलोरा की कलाकृतियों का बेहतरीन नमूना साड़ियों पर दर्शाया है। पटना से फाइन आर्ट में स्नातकोत्तर करने वाली स्मिता ने बताया कि हमारे यहां 3 हजार से लेकर 8 हजार तक की सिल्क साड़ियां हैं जिस पर मिथिला पेंटिंग, फ्यूजन आर्ट एवं समकालीन आर्ट की बेहतरीन कला देखने को मिलती है।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

जगतगुरु कृपालु जी महाराज की तीनों बेटियों का एक्सीडेंट, बड़ी बेटी डॉ. विशाखा त्रिपाठी की मौत

Published

on

Loading

नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह करीब 5 बजे भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में जगतगुरु कृपालु जी महाराज की बड़ी बेटी डॉ. विशाखा त्रिपाठी की मौत हो गई। इसके अलावा उनकी दो बेटियां गंभीर रूप से घायल हैं। घायल दोनों बेटियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे के बाद जगतगुरु कृपालु परिषत की ओर से शोक संदेश भी जारी किया गया है। संदेश जारी करने के बाद भक्तों द्वारा इस घटना को लेकर दुख व्यक्त किया जा रहा है।

दिल्ली जाते समय हुआ हादसा बताया जा रहा है कि मथुरा से जगतगुरु कृपालु जी महाराज की तीनों बेटियां डॉ. विशाखा त्रिपाठी, डॉ. कृष्णा त्रिपाठी और डॉ. श्यामा त्रिपाठी कार से दिल्ली एयरपोर्ट जाने के लिए निकलीं थीं। उनके साथ आश्रम से जुड़े अन्य लोग भी मौजूद थे। दिल्ली एयरपोर्ट से उनको फ्लाइट पड़कर सिंगापुर जाना था। कार यमुना एक्सप्रेसवे पर दनकौर कोतवाली क्षेत्र में पहुंची थी। इसी दौरान तेज रफ्तार की एक डीसीएम ने आगे चल रही दोनों कारों में टक्कर मार दिया। टक्कर लगने के बाद कार क्षतिग्रस्त हो गईं।

हादसे में बड़ी बेटी का निधन

हादसे में कृपालु जी की बड़ी बेटी 65 साल की डॉ. विशाखा त्रिपाठी का निधन हुआ है. हादसा दो छोटी बेटियों, डॉ. श्यामा त्रिपाठी व डॉ. कृष्णा त्रिपाठी की हालत गंभीर बताई जाती जा रही है. सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सिंगापुर जाने के लिए तीनों बहनें फ्लाइट पकड़ने एयरपोर्ट के लिए जा रही थीं.

 

Continue Reading

Trending