प्रादेशिक
बिहार में छात्रों पर लाठीचार्ज को लेकर विधानसभा में हंगामा
पटना| बिहार विधानसभा में शुक्रवार को अखिल विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के छात्रों पर हुए लाठीचार्ज और पुलिस गोलीबारी को लेकर भाजपा ने हंगामा किया। हंगामे के बीच विधानसभा की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। विधानसभा के अंदर और बाहर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों ने जबरदस्त हंगामा किया। कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा के विधायक सदन में हंगामा करने लगे। विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कई बार उनसे उनकी सीट पर बैठने का आग्रह किया, लेकिन वे तैयार नहीं हुए।
हंगामे को देखते हुए विधानसभा की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
राज्य के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि विपक्ष के हंगामे के कारण सदन का समय बर्बाद हो रहा है। उन्होंने कहा कि छात्रों पर पुलिस लाठीचार्ज को लेकर सरकार चर्चा कराने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि छात्रों के हंगामे की वीडियोग्राफी कराई गई है, जिसे पूरा सदन देख सकता है।
इधर, प्रतिपक्ष के नेता और भाजपा के विधायक नंदकिशोर यादव ने कहा कि सरकार लाठीचार्ज करने वाली पुलिस अधिकारियों पर कारवाई कर उन्हें दंडित करे। उन्होंने कहा कि छात्रों के प्रदर्शन पर न वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया और न ही छात्रों को वार्ता के लिए बुलाया गया, बल्कि सीधे लाठीचार्ज और गोलीबारी की गई।
उल्लेखनीय है कि पटना में गुरुवार को एबीवीपी के छात्रों ने विधानसभा के घेराव की कोशिश की। संगठन का कहना है कि राज्य में शिक्षा के स्तर में गिरावट आ रही है, जिस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए। एबीवीपी के कार्यकर्ता जब विधानसभा की ओर बढ़े, तो पुलिस से उनकी झड़प हो गई।
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए हवा में गोलियां चलाईं तथा लाठीचार्ज किया। इस घटना में पुलिस सहित कम से कम 100 लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद 15 छात्रों को हिरासत में लिया गया है।
प्रादेशिक
IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।
कौन हैं IPS संजय वर्मा?
IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।
कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म4 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद6 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल11 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद11 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद9 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
ऑफ़बीट1 day ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश