Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बिहार में पान के साथ कंडोम मुफ्त

Published

on

Loading

पटना| बिहार में जनसंख्या नियंत्रण की एक अनूठी कोशिश के तहत एक पान विक्रेता अपने ग्राहकों को पान के साथ कंडोम मुफ्त में दे रहा है। उसका कहना है कि इसके जरिये वह लोगों को जनसंख्या नियंत्रण के लिए जागरूक करने की कोशिश कर रहा है। कटिहार जिले के फालका बाजार में पान की दुकान चलाने वाले नंदलाल साह ने कहा, “मैं उन सभी लोगों को मुफ्त में कंडोम देता हूं, जो मेरी दुकान पर पान के लिए आते हैं। मुफ्त में कंडोम कई लोगों को आकर्षित करता है। यह कदम लोगों को जनसंख्या नियंत्रण के लिए जागरूक करने में भी मददगार है।”

साह की उम्र 40 साल के आसपास है। उनका कहना है, “यह जनसंख्या नियंत्रण की दिशा में मेरा छोटा सा प्रयास है।”

उन्होंने बताया कि कुछ गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ), चिकित्सा प्रतिनिधि तथा अन्य उन्हें मुफ्त बांटने के लिए कंडोम मुहैया कराते हैं। लेकिन कई बार समय पर उनसे यह नहीं मिलने के कारण उन्हें कंडोम खरीदना भी पड़ता है।

बकौल साह, कंडोम के मुफ्त वितरण से उनके पान की बिक्री भी खूब हो रही है। उन्होंने कहा, “कई लोग मुफ्त कंडोम के लिए पान की खरीद करते हैं और इस तरह मेरे पान की भी खूब बिक्री हो रही है।”

उन्होंने कहा, “मैंने अब तक 300 महिलाओं को बंध्याकरण के लिए समझाया है।”

उत्तर प्रदेश

आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

Published

on

Loading

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।

विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Continue Reading

Trending