Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

बिहार में भाजपा विधायक को हत्या की धमकी

Published

on

Loading

कटिहार, 24 जून (आईएएनएस)| बिहार में कटिहार जिले के प्राणपुर क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक विनोद कुमार सिंह को अपराधियों ने फोनकर जान से मारने की धमकी दी है। विधायक ने इस संबंध में प्राथमिकी कटिहार के मनसाही थाने में दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को दिन के दो बजे से करीब साढ़े चार बजे के बीच विधायक विनोद सिंह के मोबाइल नंबर 9431077125 पर मोबाइल नंबर 7532988552 से नौ बार फोन कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।

विधायक ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है। कटिहार के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ मोहन जैन ने शनिवार को बताया कि विधायक की शिकायत पर मनसासही थाने में इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि अपराधियों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

प्राथमिकी में विधायक ने कहा है, 23 जून को पहली बार 2.48 मिनट पर फोन आया और फोन करने वाले ने पूछा, आप विधायक विनोद सिंह बोल रहे हैं? मैंने कहा, हां मैं विधायक विनोद सिंह बोल रहा हूं। इसके बाद मुझे फोन पर उसने कहा कि हम आपको दुनिया से उठा देंगे। दो से तीन दिन में आपका जनाजा निकाल देंगे।

विधायक ने बताया कि इससे पहले भी उन्हें वर्ष 2010-11 में जान से मारने की धमकी मिली थी।

विधायक ने फोन कर धमकी देने के इस मामले को राजनीतिक साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में उनकी बढ़ रही प्रसिद्धि से कुछ लोगों को दिक्कत हो रही है।

Continue Reading

नेशनल

सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफार्मों पर अश्लील कंटेंट को रोकने के लिए बनेगा कानून – केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा में हगामे के बीच बीजेपी सांसद अरुण गोविल ने प्रश्नकाल के दौरान सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील कंटेंट का मुद्दा उठाया। अरुण गोविल के सवाल का जवाब में देते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में कहा कि सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफार्मों पर अश्लील कंटेंट को रोकने के लिए सरकार के प्रयासों के लिए मौजूदा कानूनों को मजबूत करने की आवश्यकता है। हमारे देश की संस्कृति और उन देशों की संस्कृति के बीच बहुत अंतर है जहां पर ओटीटी पर अश्लील कंटेंट आते है।

केंद्रीय मंत्री ने आम सहमति बनाने का किया अनुरोध

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मैं चाहूंगा कि स्थायी समिति इस मुद्दे को उठाए। मौजूदा कानून को मजबूत करने की जरूरत है और मैं इस पर आम सहमति का अनुरोध करता हूं। मंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री भी चलाई जाती है।

नई नीति का मसौदा तैयार कर रही है सरकार

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा कि पहले कोई चीज पब्लिश करने के लिए संपादकीय टीम होती थी। इसकी वजह से कोई अश्लील कंटेंट पब्लिश नहीं होता था। जो अब नहीं है। अश्विनी वैष्णव ने यह बयान उनके डिप्टी एल मुरुगन द्वारा यह पुष्टि किए जाने के एक महीने बाद आया है कि सरकार ओटीटी सामग्री को विनियमित करने के लिए एक नई नीति का मसौदा तैयार कर रही है।

Continue Reading

Trending