Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बिहार : 3 जिलों में 17 लाख रुपये की लूट

Published

on

पटना,बिहार,लूटपाट,बैंककर्मी,सेंट्रल-बैंक-ऑफ-इंडिया,राकेश-कुमार,कर्मचारी

Loading

पटना | बिहार के तीन जिलों में सोमवार को लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देकर अपराधियों ने करीब 17 लाख रुपये लूट ले गए। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पूर्णिया में जहां एक टोल टैक्स कर्मचारी से 6़71 लाख रुपये लूट लिए गए, वहीं कैमूर में एक सेवानिवृत्त शिक्षक से आठ लाख रुपये लूटकर अपराधी फरार हो गए। वैशाली जिले में एक बैंककर्मी से दो लाख रुपये लूटे गए।

पुलिस के अनुसार, पूर्णिया जिले के मंगरा थाना क्षेत्र के हरदा स्थित टोल टैक्स का एक कर्मचारी 6़ 71 लाख रुपये लेकर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में जमा कराने जा रहा था। इसी दौरान वह जैसे ही बैंक के समीप पहुंचा तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर रुपयों से भरा थैला लूटकर फरार हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इधर, कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक सेवानिवृत्त शिक्षक से आठ लाख रुपये लूट लिए।

भभुआ के थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि सेवानिवृत्त शिक्षक राजेंद्र प्रसाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की भभुआ शाखा से आठ लाख रुपये निकाल कर अपने घर जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने उनके हाथ से रुपये का भरा थैला झपटकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि इस मामले की एक प्राथमिकी भभुआ थाना में दर्ज कर ली गई है तथा शहर से निकलने वाले सभी सड़कों की नाकेबंदी कर वाहनों की तलाशी ली जा रही है। इस बीच वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र से भी एक बैंक कर्मचारी से दो लाख रुपये लूटे जाने की खबर है।

उत्तर प्रदेश

संभल हिंसा: 2500 लोगों पर केस, शहर में बाहरी की एंट्री पर रोक, इंटरनेट कल तक बंद

Published

on

Loading

संभल। संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान रविवार को भड़की हिंसा के बाद सोमवार सुबह से पूरे शहर में तनाव का माहौल है। हिंसा प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू जैसे हालात हैं। प्रशासन ने स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। डीआईजी मुनिराज जी के नेतृत्व में पुलिस बल ने हिंसा प्रभावित इलाकों में फ्लैग मार्च किया। शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर बैरिकेडिंग की गई है, और प्रवेश मार्गों पर पुलिस तैनात है। पुलिस ने अभी तक 25 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। इंटरनेट अब कल तक बंद रहेगा।

इसके अलावा कोई भी बाहरी व्यक्ति, अन्य सामाजिक संगठन अथवा जनप्रतिनिधि जनपद संभल की सीमा में सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना एक दिसंबर तक प्रवेश नहीं करेगा। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। इस आदेश का उल्लंघन भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 223 के अंतर्गत दंडनीय अपराध होगा। इसके अलावा संभल और आसपास के क्षेत्रों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। साथ ही स्कूलों को बंद करने का भी आदेश जारी किया गया है। हिंसा मामले में 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके साथ 2500 लोगों पर भी केस दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस की तरफ से दुकानों को बंद नहीं किया गया है।

इसके साथ ही संभल पुलिस ने समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक नवाब इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल पर एफआईआर दर्ज की है। दोनों नेताओं पर संभल में हिंसा भड़काने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। उल्लेखनीय है कि रविवार (24 नवंबर) की सुबह संभल की शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण किया गया था। इस दौरान मस्जिद के पास अराजक तत्वों ने सर्वेक्षण टीम पर पथराव कर दिया। देखते ही देखते माहौल बिगड़ता चला गया। पुलिस ने हालात को काबू करने के लिए आंसू गैसे के गोले छोड़े और अराजक तत्वों को चेतावनी भी दी। हालांकि, हिंसा के दौरान चार लोगों की मौत हो गई।

Continue Reading

Trending