Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

बीएसएफ हाफ मैराथन में शहीदों के नाम पर ट्राफियां

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)| सीमा सुरक्षा बल (बीएसफ) अपने शहीदों की याद में 22 अक्टूबर को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में बीएसफ हाफ मैराथन का आयोजन कर रहा है, जिसमें विजेताओं को दी जाने वाली ट्रॉफियों के नाम बीएसएफ के शहीदों के नाम पर रखे गए हैं। बीएसएफ के महानिदेशक के. के. शर्मा ने शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुए बताया कि बीएसएफ के कई जवान सीधी लड़ाई में शहीद हुए हैं और उन जवानों को याद करने के लिए इस हाफ मैराथन में ट्राफियों का नाम उनके नामों पर रखा गया है।

शर्मा ने बताया कि इस हाफ मैराथन के लिए ललिता बाबर, सुधा सिंह, पारुल चौधरी, अर्चना अदलव, वासुदेव निशाद और राहुल सहित कुल 4,865 धावकों ने अपना पंजीकरण कराया है।

महानिदेशक ने बताया कि इस मैराथन के लिए विशिष्ट अतिथियों में उड़नपरी पीटी ऊषा, ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा, भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और क्रिकेट खिलाड़ी यूसुफ पठान तथा अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अपनी मंजूरी दे दी है। उनके अलावा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू और केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ भी आएंगे।

इस मैराथन में 21 किलोमीटर के लिए 2,488 धावकों और पांच किलोमीटर दौड़ के लिए 2,377 धावकों ने पंजीकरण कराया है। इनमें 4,111 पुरुष और 754 महिला धावक हैं।

इसके अलावा, इस मैराथन में 25 अंतरराष्ट्रीय धावकों ने भी अपना पंजीकरण कराया है, जिनमें 18 पुरुष और सात महिला धावक हैं। विदेशी धावक सिंगापुर, फ्रांस, केन्या और इथोपिया से हैं।

बीएसएफ महानिदेशक ने बताया कि पहले स्थान के राष्ट्रीय पुरुष चैंपियन को असिस्टेंट कमांडेंट आर. के. वधवा (महावीर चक्र) के नाम पर रखी ट्राफी और दो लाख रुपये मिलेंगे जबकि महिला विजेता को डिप्टी कमांडेंट जोगिन्दर सिंह (वीर चक्र) के नाम पर रखी ट्राफी और दो लाख रुपये मिलेंगे।

अंतर्राष्ट्रीय पुरुष विजेता को हेड कांस्टेबल मोहिन्दर सिंह (वीर चक्र) के नाम पर रखी ट्राफी और दो लाख रुपये तथा महिला विजेता को नायक उमेद सिंह (वीर चक्र) के नाम पर रखी ट्राफी और दो लाख रुपये मिलेंगे।

इस प्रकार दूसरे और तीसरे स्थान के लिए ट्राफियों के नाम शहीदों पर रखे गए हैं। दूसरे स्थान के लिए डेढ़-डेढ़ लाख रुपये और तीसरे स्थान के लिए एक-एक लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। इसके अतिरिक्त चौथे से 15वें स्थान के लिए 90 हजार रुपये से लेकर पांच हजार रुपये तक की पुरस्कार राशि दी जाएगी। बीएसएफ हाफ मैराथन में कुल 35 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। इस हाफ मैराथन को भारतीय एथलेटिक्स संघ से मान्यता प्राप्त है।

बीएसफ हाफ मैराथन 22 अक्टूबर को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम से शुरू होकर इंडिया गेट और कनाट प्लेस से गुजरते हुए नेहरू स्टेडियम पर ही समाप्त होगी। दिल्ली के साथ-साथ 22 अक्टूबर को बीएसएफ के सीमावर्ती मुख्यालयों कोलकाता, शिलांग, चंडीगढ़, भिलाई और त्रिचूर में भी बीएसफ मैराथन का आयोजन होगा।

Continue Reading

खेल-कूद

ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। इस बीच भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भले ही अभी वनडे क्रिकेट से दूर हैं लेकिन इसके बाद भी उन्हें हल्का सा फायदा मिला है।

शाहीन अफरीदी की रेटिंग अब 696 हो गई है। जो उनकी ऑलटाइम हाई रेटिंग भी है। इससे पहले वे यहां तक कभी नहीं पहुंचे थे। अफगानिस्तान के ​राशिद खान 687 की रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। साउथ अफ्रीका के केशव महाराज को दो स्थानों का नुकसान हुआ है और वे अब नंबर तीन पर खिसक गए है। उनकी रेटिंग घटकर 674 की रह गई है। कुलदीप यादव को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे अब 665 की रेटिंग के साथ नंबर 4 पर हैं।

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को भी फायदा

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पिछले लंबे अर्से से कोई भी वनडे मुकाबला नहीं खेला है। इसके बाद भी उन्हें दो स्थान का फायदा इस बार की वनडे रैंकिंग में हो गया है। वे अब 645 की रेटिंग के साथ नंबर 6 पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को भी दो स्थानों का फायदा हुआ है, वे 643 की रेटिंग के साथ नंबर 7 पर हैं।

भारत के ही मोहम्मद सिराज भी दो स्थानों की छलांग लगाकर अब नंबर 7 पर आ गए हैं। उनकी रेटिंग भी 643 की है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड को नुकसान हुआ है। जैम्पा पांच स्थान खिसक गर नंबर 9 और जोश हेजलवुड तीन स्थान नीचे आकर सीधे नंबर 10 पर पहुंच गए हैं। इस बार की रैंकिंग काफी ज्यादा दिलचस्प दिख रही है।

Continue Reading

Trending