Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

ब्रिस्बेन टेस्ट : धौनी के नेतृत्व में बराबरी के लिए खेलेगा भारत

Published

on

Loading

ब्रिस्बेन| भारत और आस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार से गाबा क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा। दोनों टीमों के कप्तान बदल चुके हैं। मेजबान टीम के लिए जहां स्टीवन स्मिथ कमान सम्भालेंगे वहीं भारतीय टीम अपने नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के नेतृत्व में बराबरी के लिए खेलती नजर आएगी। धौनी अंगूठे में चोट के कारण एडिलेड टेस्ट में नहीं खेल सके थे। एडिलेड में विराट कोहली ने कप्तानी की थी और रणनीति और बल्ले के साथ काफी प्रभावशाली भी रहे थे लेकिन दोनों पारियों में शतक के बावजूद वह अपनी टीम को 48 रनों से हार झेलने से नहीं रोक पाए थे।

एडिलेड टेस्ट के पांचवें दिन ही आस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान माइकल क्लार्क चोटिल हो गए थे। उनके हैमस्ट्रींग का मंगलवार को ऑपरेशन है और वह पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं। स्मिथ उनका स्थान ले रहे हैं। आस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए अपने अंतिम एकादश की घोषणा कर दी है। एडिलेड में जीत के बावजूद क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के चयनकर्ताओं ने इस मैच के लिए तेज गेंदबाज पीटर सिडल को अंतिम एकादश के बाहर कर दिया है। रायन हैरिस अनफिट होने के कारण ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

तेज गेंदबाज जोस हाजेलवुड और बल्लेबाज शान मार्श को अंतिम एकादश में जगह मिल गई है। साथ ही बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क भी टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं। स्मिथ ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह नम्बर-4 पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे जबकि शॉन मार्श को पांचवे क्रम पर उतारा जाएगा। स्मिथ के मुताबिक वह उम्मीद करते हैं कि हैरिस बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले फिट हो जाएंगे लेकिन चयनकर्ता किसी प्रकार की जल्दबाजी में नहीं हैं क्योंकि वे किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते।

ब्रिस्बेन में घासयुक्त पिच तैयार की गई है और इसी को देखते हुए हाजेलवुड और स्टार्क को मौका मिल रहा है। दूसरी ओर, सिडल ने एडिलेड में सिर्फ दो विकेट हासिल किए और वह संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान के खिलाफ भी प्रभावशाली नहीं रहे थे। भारत ने अब तक अंतिम एकादश की घोषणा नहीं की है लेकिन एडिलेड में खेलने वाली टीम में कम से कम दो बदलाव निश्चित दिख रहे हैं। कप्तान की वापसी के बाद रिद्धिमान साहा को बाहर बैठना होगा जबकि युवा स्पिनर कर्ण शर्मा के स्थान पर रविचंद्रन अश्विन या फिर रवींद्र जडेजा को मौका मिल सकता है। पेस आक्रमण में बदलाव के आसार नहीं हैं।

भारत को इस मैदान पर जीत का खाता खोलना है। भारत ने इस मैदान पर अब तक पांच मैच खेले हैं लेकिन उसे एक में भी जीत नहीं मिली है। अंतिम बार दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर दिसम्बर 2003 में सामना हुआ था, जो बराबरी पर छूटा था। सौरव गांगुली की कप्तानी में खेलते हुए भारतीय टीम ने पहली पारी में जहीर खान (95-5) की उम्दा गेंदबाजी और कप्तान के शानदार 144 रनों की बदौलत मेजबान टीम को बराबरी पर रोका था।

उससे पहले खेले गए चार मैचों में भारत को बुरी तरह हार मिली थी। दिसम्बर 2003 से पहले भारत और आस्ट्रेलिया की टीमें इस मैदान पर 1991 में आमने-सामने हुई थीं, जिसमें आस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत हासिल की थी। उससे पहले, 1977 में आस्ट्रेलिया ने भारत को 16 रनों से हराया था। इस हार से पहले भी भारत को इस मैदान पर 1968 में 39 रनों से हार मिली थी। पहली बार दोनों टीमें इस मैदान पर 1947 में आमने-सामने हुई थीं, जिसमें आस्ट्रेलिया ने एक पारी और 226 रनों से जीत हासिल की थी।

खास बात यह है कि इस मैदान पर आस्ट्रेलिया 1988 के बाद से अब तक नहीं हारा है। उस समय कैरेबियाई टीम ने उसे नौ विकेट से हराया था। इसके बाद से कंगारुओं ने इस मैदान पर 25 टेस्ट खेले हैं और 18 में जीत हसिल की है। सात मैच बराबरी पर छूटे हैं। चार मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम 1-0 से आगे है। उसने एडिलेड में भारत को 48 रनों से हराया था। इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में ही खेला जाना था लेकिन टेस्ट खिलाड़ी फिलिप ह्यूज की असमय मौत के कारण सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव किया गया।

आस्ट्रेलियाई टीम (बल्लेबाजी क्रम के अनुसार) : डेविड वार्नर, क्रिस रोजर्स, शेन वॉटसन, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), शान मार्श, मिशेल मार्श, ब्रैड हेडिन, मिशेल जानसन, मिशेल स्टार्क, नेथन लॉयन और जोस हाजेलवुड।

भारत (बल्लेबाजी क्रम के अनुसार, सम्भावित) : मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धौनी, रविचंद्रन अश्विन, वरुण एरॉन, इशांत शर्मा और मोहम्मद समी।

खेल-कूद

IND VS AUS: पर्थ में टूटा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, भारत ने 295 रनों से दी मात

Published

on

Loading

पर्थ। भारतीय क्रिकेट टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाते हुए नया कीर्तिमान रच दिया है। टीम इंडिया ने पर्थ में 16 साल बाद पहला टेस्ट मैच जीता है। इससे पहले भारत ने साल 2008 में कुंबले की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। हालांकि यह मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया। पहली पारी में 150 रन बनाने वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में सिर्फ 104 रनों पर ढेर कर दिया था। इसके बाद टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 487/6 रन के स्कोर पर घोषित करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।

इस पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 238 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। इस तरह टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 295 रनों से हराकर बड़ा इतिहास रच दिया। ध्यान देने वाली बात यह है कि टीम इंडिया में न तो रोहित शर्मा थे, न ही शुभमन गिल, न ही रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन और न ही मोहम्मद शमी थे। इसके बावजूद टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने 161 रन और विराट कोहली ने नाबाद शतकीय पारी खेली। दूसरी पारी में केेल राहुल ने भी 77 रनों की अहम पारी खेली। पहली पारी में टीम इंडिया 150 रनों पर सिमट गई थी पर भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का कमबैक करते हुए पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम को घुटनों पर ला दिया। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन ही बना पाई। दूसरी पारी में टीम इंडिया ने कमाल का कमबैक करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 6 विकेट के नुकसान पर 487 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। जिससे ऑस्ट्रेलिया को 534 रनो का टारगेट मिला। लेकिन चौथे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हरा दिया।

Continue Reading

Trending