Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मध्य प्रदेश में निकली धूप, मौसम सुहावना

Published

on

मध्य-प्रदेश,राजधानी,मौसम,उतार-चढ़ाव,तापमान,सेल्सियस,राजधानी,ग्वालियर,तापमान

Loading

भोपाल | मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में गुरुवार सुबह ठंडी हवाएं चलने व धूप खिली होने से मौसम सुहावना रहा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना जताई है। राज्य के तापमान में उतार-चढ़ाव का क्रम बना हुआ है। राजधानी भोपाल में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया। वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किए जाने की संभावना है।

राजधानी भोपाल में बुधवार को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री, इंदौर में 13 डिग्री, ग्वालियर में 16 डिग्री तथा जबलपुर में 14.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। वहीं भोपाल में अधिकतम तापमान 31.1 डिग्री, इंदौर में 31.4 डिग्री, ग्वालियर में 30.6 डिग्री तथा जबलपुर में 30.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

IANS News

सीएम विष्णुदेव साय ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को देखने के लिए अपनी धर्मपत्नी कौशल्या देवी साय समेत परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रायपुर के मॉल पहुंचे

Published

on

Loading

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को देखने धर्मपत्नी कौशल्या देवी साय समेत परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रायपुर के मॉल पहुंचे। इस दौरान फिल्म की डायरेक्टर एकता कपूर और फिल्म की नायिका रिद्धि डोगरा भी उपस्थित थीं। बताते चलें कि इस फिल्म में 22 साल पहले गुजरात के गोधरा में हुए ट्रेन हादसे की कहानी की सच्चाई को दिखाने की कोशिश की गई है।

मुख्यमंत्री साय ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री करने की घोषणा की है। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री अरूण साव, वन मंत्री केदार कश्यप, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी उनके साथ फिल्म देखने पहुंचे थे।

द साबरमती रिपोर्ट’ की पीएम मोदी ने की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म का जिक्र करते हुए कहा कि एक फर्जी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है. सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक उपयोगकर्ता की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘बहुत बढ़िया कहा आपने. यह अच्छी बात है कि यह सच्चाई सामने आ रही है और वह भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें. एक झूठी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है. आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आते हैं.’’प्रधानमंत्री ने अपनी पोस्ट में फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की प्रशंसा भी की थी.

Continue Reading

Trending