Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मध्य प्रदेश में 357 पंचायतें खुले में शौच से मुक्त

Published

on

Loading

भोपाल| मध्य प्रदेश में गांवों को खुले शौच से मुक्त करने के लिए राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) का क्रियान्वयन जारी है। इस क्रम में अब तक 357 ग्राम पंचायतें खुले में शौच की समस्या से मुक्त हो गई हैं। मिशन की ओर से गुरुवार को जारी बयान में कहा गया कि राज्य की 357 ग्राम पंचायतें खुले में शौच की समस्या से पूरी तरह मुक्त हो गई हैं। इनमें नरसिंहपुर जिले का चांवरपाठा एक ऐसा विकासखंड है, जहां सभी ग्राम पंचायतें इस समस्या से मुक्त हो गई हैं।

मिशन के अधिकारियों ने बताया कि जनजागृति लाने के लिए गांव-गांव में गौरव यात्रा निकाली जा रही है। लोगों को खुले में शौच करने से होने वाली बीमारियों से अवगत कराया जा रहा है। खुले में शौच करने वालों को समुदाय द्वारा हतोत्साहित कर उन्हें अपने घरों में शौचालय बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

बताया गया है कि प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी ग्रामीण समुदाय निगरानी समिति के जरिये गांव को खुले में शौच से मुक्त करने के प्रयास कर रहे हैं। समिति के सदस्य तड़के चार बजे से ही लोगों पर निगरानी रखना शुरू कर देते हैं और उन्हें शौचालय का उपयोग करने के लिए प्रेरित करते हैं। इस संबंध में 20 जिले में स्थानीय प्रेरकों को प्रशिक्षित भी किया गया है।

 

IANS News

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती आज, सीएम योगी समेत बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Published

on

Loading

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक, पूर्व रक्षा मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा ने शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ‘पद्म विभूषण’ मुलायम सिंह यादव की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि.” सपा ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘समाजवादी पार्टी के संस्थापक, देश के पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हम सबके आदर्श ‘पद्म विभूषण’ श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह यादव जी की जयंती पर शत शत नमन एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि.

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने अपने सोशल मीडिया मंच ‘ एक्स ‘ पर पोस्ट पर कहा, समाजवादी पार्टी के संस्थापक व वरिष्ठ राजनेता एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमनI

 

Continue Reading

Trending