Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

मप्र : कांग्रेस ने काला दिवस, भाजपा ने कालाधन मुक्ति दिवस मनाया

Published

on

Loading

भोपाल, 8 नवंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा ने देश में केंद्र सरकार द्वारा नोटबंदी लागू किए जाने को एक वर्ष पूरा होने पर बुधवार को अपने-अपने तरह से याद किया।

कांग्रेस ने जहां इस फैसले को जनविरोधी करार देकर ‘काला दिवस’ मनाया, तो भाजपा ने इस दिन को कालाधन मुक्ति दिवस के तौर पर मनाया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर नोटबंदी की सालगिरह को ‘काला-दिवस’ के रूप में मनाया गया। राजधानी में रोशनपुरा क्षेत्र में दिए गए धरना प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव सहित प्रदेश के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया। सभी हाथ और सिर पर काली पटटी बांधे हुए थे।

इसी तरह प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर जिला मुख्यालयों पर भी विरोध प्रदर्शन हुआ। स्थानीय सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण, पदाधिकारी, नगर पालिका, नगर परिषद, मंडी एवं अन्य संस्थाओं के कांग्रेस प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

भाजपा ने नोटबंदी का एक वर्ष पूरे होने पर प्रदेश भर में ‘कालाधन विरोधी दिवस’ मनाया। प्रदेश संगठन के 56 जिलों के 833 मंडलों में मशाल जुलूस, संगोष्ठियों का आयोजन हुआ। विभिन्न जिलों में हस्ताक्षर अभियान चलाकर नोटबंदी के फायदे से जनता को अवगत कराया।

भोपाल के 19 मंडलों में मशाल जुलूस निकाला गया, जिनमें विधायक, जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारीगण, पार्षद्गण एवं बडी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।

सीहोर में लीजा टाकिज चौराहे पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। सांसद आलोक संजर ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि नोटबंदी के आज सफलतम एक वर्ष पूर्ण हुए। इस एक वर्ष में आतंकवाद, नक्सलवाद की कमर टूटी है। कालेधन पर अंकुश लगा है।

ग्वालियर में नोटबंदी के समर्थन और कालेधन के विरोध में हस्ताक्षर अभियान, पुतला दहन तथा नुक्कड़ सभाएं आयोजित की गईं।

Continue Reading

नेशनल

दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला

Published

on

Loading

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सभी प्राथमिक विद्यालय खराब (AQI ) के कारण बंद कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री आतिशी ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने इस संबंध में ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने कहा कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण सभी प्राइमरी स्कूलों में ऑनलाइन क्लास होगी। छात्र-छात्राओं को स्कूल नहीं जाना होगा। अगले निर्देश तक दिल्ली के प्राइमरी स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी।

क्या बताया सीएम आतिशी ने कारण ?

राष्ट्रीय राजधानी की एयर क्वालिटी लगातार दूसरे दिन भी ‘गंभीर’ श्रेणी में रही, जिसके चलते अधिकारियों को पॉल्यूशन रोकने के लिए कड़े कदम उठाने पड़े। प्रतिबंध आज शुक्रवार से लागू हो रहे हैं। शिक्षा विभाग का कार्यभार भी संभाल रहीं सीएम आतिशी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “बढ़ते प्रदूषण स्तर के कारण, दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूल अगले निर्देश तक ऑनलाइन कक्षाओं में चलाए जाएंगे।”

इसके मद्देनजर शिक्षा निदेशालय (DoE) ने सभी सरकारी, प्राइवेट, दिल्ली नगर निगम और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के स्कूलों के प्रिंसिपल को निर्देश दिया है कि 5वीं तक के बच्चों को स्कूल में नहीं बुलाएं, डीओई ने कहा कि अगले आदेश तक इनके लिए ऑनलाइन क्लास के व्यवस्था की जाए।

Continue Reading

Trending