Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मप्र में बारिश का सिलसिला जारी

Published

on

Loading

भोपाल| मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में जारी बारिश ने शुक्रवार सुबह सुहावनी बना दी। राज्य में गुरुवार अपराह्न् से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में शुक्रवार सुबह भी बारिश का दौर जारी रहा, जिसने उमस से राहत दिलाई। लगातार हो रही बारिश से जलभराव की समस्या खड़ी हो गई है। बीते 24 घंटों के दौरान भोपाल में 59 मिलीमीटर, इंदौर में 24.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान जबलपुर, होशंगाबाद, भोपाल, उज्जैन और इंदौर संभागों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव का दौर जारी है। राजधानी भोपाल में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री, इंदौर में 22 डिग्री, ग्वालियर में 25.1 डिग्री और जबलपुर में 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, गुरुवार को भोपाल में अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री, इंदौर में 29.7 डिग्री, ग्वालियर में 35 डिग्री और जबलपुर में 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

 

IANS News

सीएम नायब सिंह सैनी ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, हरियाणा में हुई टैक्स फ्री

Published

on

Loading

चंडीगढ़। गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री कर दिया गया है। सीएम नायब सिंह सैनी व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार रात आईटी पार्क में स्थित डीटी मॉल में ‘द साबरमती रिपोर्ट‘ फिल्म को देखा।

फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री ने ‘द साबरमती रिपोर्ट‘ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री करने की घोषणा की। फिल्म देखने वालों में कई कैबिनेट मंत्री व विधायक भी शामिल थे।

फिल्म देखने के बाद सीएम सैनी ने कहा-यह फिल्म 27 फरवरी 2002 को गोधरा (गुजरात) में हुए साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की घटना पर आधारित है। इसमें घटना की सच्चाई को दिखाया गया है।

फिल्म निर्माता में इस मुद्दे को बहुत ही संवेदनशीलता और गरिमा के साथ बनाई है। इसके साथ ही उन घटनाक्रम की सच्चाई को भी दिखाया है जिससे पूरा देश अनभिज्ञ था। इस फिल्म के माध्यम से 59 निर्दोष पीड़ितों को भी अपनी बात कहने का मौका मिला है।

Continue Reading

Trending