Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मप्र : युवतियों का दल बाघा सीमा, हुसैनीवाला के लिए रवाना

Published

on

Loading

भोपाल| मध्य प्रदेश सरकार द्वारा युवक-युवतियों को देश की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं के हालात और सुरक्षा बलों की मुस्तैदी से अवगत कराने के लिए ‘मां तुझे प्रणाम’ योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत सोमवार को 130 युवतियों का एक दल बाघा सीमा और हुसैनीवाला के लिए रवाना हुआ। युवतियों के इस दल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश भक्ति के जज्बे से ही राष्ट्र आगे बढ़ सकता है। भारत को आजादी हजारों युवाओं के त्याग, तपस्या और बलिदान से मिली है।

मुख्यमंत्री चौहान ने शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु का स्मरण करते हुए कहा, “आज के दिन ही वे शहीद हुए थे। उन्हें अंग्रेजों ने फांसी दी थी। सीमाओं की सुरक्षा के लिए अब तक 30 हजार से ज्यादा जवानों ने बलिदान दिया है। हम चैन से रहें इसलिए सैनिक सीमाओं पर कठिन और दुर्गम परिस्थितियों में काम करते हैं। सीमाओं की परिस्थितियों को युवा समझें इसलिए ‘मां तुझे प्रणाम’ योजना शुरू की गई है।”

उन्होंने इस योजना के तहत जाने वाले युवक-युवतियों से आह्वान किया कि वे सीमाओं पर जाकर वीर सैनिकों को भरोसा दिलाएं कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है। सीमा की मिट्टी को नमन करें। संकल्प लें कि शहीदों की शहादत को व्यर्थ नहीं जाने देंगे तथा जरूरत पड़ने पर देश के लिए सब कुछ समर्पित करने के लिए तैयार रहेंगे।

मुख्यमंत्री ने सीमाओं पर जाने वाले दलों को राष्ट्र ध्वज सौंपा। 130 युवतियों का यह दल बाघा सीमा और हुसैनीवाला जाएगा। इस दल में प्रदेश के 17 जिलों की युवतियां शामिल हैं। कार्यक्रम में खेल एवं युवक कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, अपर पुलिस महानिदेशक राजीव टंडन तथा संचालक खेल एवं युवा कल्याण उपेन्द्र जैन भी उपस्थित थे।

IANS News

सीएम नायब सिंह सैनी ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, हरियाणा में हुई टैक्स फ्री

Published

on

Loading

चंडीगढ़। गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री कर दिया गया है। सीएम नायब सिंह सैनी व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार रात आईटी पार्क में स्थित डीटी मॉल में ‘द साबरमती रिपोर्ट‘ फिल्म को देखा।

फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री ने ‘द साबरमती रिपोर्ट‘ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री करने की घोषणा की। फिल्म देखने वालों में कई कैबिनेट मंत्री व विधायक भी शामिल थे।

फिल्म देखने के बाद सीएम सैनी ने कहा-यह फिल्म 27 फरवरी 2002 को गोधरा (गुजरात) में हुए साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की घटना पर आधारित है। इसमें घटना की सच्चाई को दिखाया गया है।

फिल्म निर्माता में इस मुद्दे को बहुत ही संवेदनशीलता और गरिमा के साथ बनाई है। इसके साथ ही उन घटनाक्रम की सच्चाई को भी दिखाया है जिससे पूरा देश अनभिज्ञ था। इस फिल्म के माध्यम से 59 निर्दोष पीड़ितों को भी अपनी बात कहने का मौका मिला है।

Continue Reading

Trending