Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मप्र : सरकारी दफ्तरों में 5 कार्य दिवस करने पर विचार

Published

on

Loading

भोपाल| मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों को आने वाले दिनों में सप्ताह में महज पांच दिन काम करने होंगे। सरकार उन्हें दो दिन की छुट्टी देने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। सूत्रों के अनुसार, सामान्य प्रशासन विभाग के पास एक प्रस्ताव आया है, जिसमें कर्मचारियों पर काम के बोझ से बढ़ते तनाव का हवाला दिया गया है। विभाग ने इस प्रस्ताव को उचित सुझाव के लिए वित्त विभाग के पास भेजा है। वित्त विभाग इस बात का परीक्षण करेगा कि दफ्तरों में सप्ताह में पांच कार्य दिवस होने से वित्तीय स्थिति यानी वाहन ईंधन, स्टेशनरी, बिजली और अन्य मदों पर खर्च पर कितना प्रभाव पड़ता है।

सूत्रों के अनुसार, वित्त विभाग को भेजे गए प्रस्ताव में एक दिन के काम को शेष पांच दिनों में बांटने का भी ब्योरा दिया गया है। इसके अनुसार पांच कार्य दिवस होने पर दफ्तर सुबह 10.30 बजे के बजाय 9.30 बजे शुरू होकर शाम 6.30 बजे तक चलेंगे।

राज्य मंत्री लाल सिंह आर्य ने गुरुवार को बताया कि सरकारी कार्यालयों में सप्ताह में पांच कार्य दिवस रखने का प्रस्ताव आया है, जिसे वित्त विभाग को भेजा गया है। उन्होंने कहा कि महीने में दो-तीन सप्ताह ऐसे होते हैं, जब पांच दिन ही काम होता है। लिहाजा पांच कार्य दिवस करने पर विचार किया जा रहा है। इस बाबत तमाम सरकारी कर्मचारी संगठनों से भी चर्चा होगी।

उत्तर प्रदेश

आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

Published

on

Loading

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।

विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Continue Reading

Trending