खेल-कूद
माही को लेकर उठे सवाल पर इस खिलाड़ी ने दिया कैप्टन कूल का साथ
![](https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2017/12/MS-Dhoni-Rohit-Sharma.jpg)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय शानदार क्रिकेट खेल रही है। विराट कोहली की कप्तानी टीम इंडिया ने इस साल जीत का डंका बजाया है। भारतीय टीम के इस प्रदर्शन के पीछे कोहली और रोहित शर्मा का खास योगदान माना जा रहा है लेकिन कुछ मौकों पर माही बल्ला भी इस टीम को बड़ी राहत देता नजर आया है।
हालांकि माही के प्रदर्शन को लेकर भी कई सवाल उठाये गए है। हाल के दिनों में माही का बल्ला कुछ मौकों पर कमजोर साबित हुआ है। हाल में मुख्य चयनकत्ताओं ने भी माही के प्रदर्शन को लेकर सवाल खड़ा किया था लेकिन माही ने अपने आलोचकों को अपने बल्ले से करारा जवाब दिया था।
श्रीलंका के खिलाफ मिली सीरीज के बाद टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने माही के बचाव में उतर आए है। रोहित ने साफ करते हुए कहा है कि धोनी पर सवाल उठाना ठीक नहीं है। उन्होंने एक चैनेल से बातचीत में कहा कि उनका हालिया प्रदर्शन देखते हैं, तो मुझे नहीं लगता कि इस तरह की बातें उठनी चाहिए।
वह 2019 विश्व कप टीम का हिस्सा होंगे या नहीं यह अलग बात है, लेकिन उनकी हालिया फॉर्म शानदार है। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज ने आगे बताया कि धोनी की आलोचना कर रहे हैं उन्हें वर्तमान में जीने की जरूरत है, क्योंकि 2019 विश्व कप में अभी काफी समय है।
बता दें कि हाल के दिनों में माही को लेकर तरह-तरह के सवाल उठाये गए है। पूर्व खिलाडिय़ों ने माही के प्रदर्र्श की कड़ी आलोचना की थी। इसके बाद उनके टीम में रहने को लेकर भी सवाल उठाये गए थे लेकिन विकेट के पीछे माही का जवाब नहीं है। विराट कोहली को वह अपनी तरीके से टिप्स देते हैं।
मैदान में भले ही विराट कोहली कप्तान हो लेकिन असली किंग धोनी नजर आते हैं क्योंकि विराट अक्सर माही से राय-सलाह लेते नजर आए है। मैदान खिलाडिय़ों के सम्भालने की जिम्मेदारी भी माही उठाते हैं।
माही का बल्ला अगर फेल होता है तो कई पूर्व खिलाडिय़ों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। एमएस धोनी ने साल 2017 में 29 मैचों में 60.61 की औसत से 788 रन बनाए हैं। इसमें 1 शतक और 6 शतक शामिल हैं। वहीं टी-20 क्रिकेट में उन्होंने इस साल 42 की औसत से 252 रन बनाए हैं। ये आंकडे इस बात को साबित करते हैं कि धोनी का प्रदर्शन इस साल शानदार रहा है। कुल मिलाकर माही के बगैर टीम इंडिया अधूरी लगती है।
खेल-कूद
भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
![](https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/ravichandran-ashwin-announces-retirement-2024-12-dc57c720dc8cf9a254a484be7ddee072.avif)
नई दिल्ली। भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया है। उन्होंने गाबा टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की। अश्विन कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे थे और वहां इसकी घोषणा की।
बीसीसीआई ने भी एक्स पर आर अश्विन के संन्यास की जानकारी देते हुए पोस्ट किया है। बीसीसीआई ने लिखा- महारथी, जादूगरी, प्रतिभा और नवीनता के पर्यायवाची आर अश्विन। बेहतरीन स्पिनर बेहतरीन स्पिनर और भारतीय टीम के अमूल्य ऑलराउंडर आर अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्हें शानदार करियर के लिए बधाई।
बता दें कि गाबा टेस्ट के पांचवें दिन का खेल शुरू होते ही आर अश्विन के संन्यास के कयास लगाए जाने लगे थे। भारत की दूसरी पारी के दौरान वह विराट कोहली के साथ बारिश का नजारा देखते दिखे। फिर अश्विन को ड्रेसिंग रूम में पूर्व कप्तान विराट कोहली को गले लगाते हुए देखा गया। इस भावुक पल के बाद साफ हो गया कि ये अश्विन संन्यास लेने जा रहे हैं।
आर अश्विन के क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने घरेलू मैदान पर 65 मैचों में 21 की औसत और 46 की स्ट्राइक रेट से 383 विकेट चटकाए। वेस्टइंडीज और श्रीलंका में भी उन्हें बड़ी सफलता मिली, जहां उन्होंने क्रमशः 32 और 38 विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने कुछ मौकों पर अच्छा प्रदर्शन किया और 11 मैचों में 40 विकेट लेकर अपने करियर का अंत किया। अश्विन अपने आखिरी टेस्ट एडिलेड में 53 रन देकर सिर्फ एक विकेट हासिल कर पाए और बल्ले से 22 और 7 रन की पारी खेली।
-
राजनीति3 days ago
प्रियंका गांधी के बैग को लेकर राजनीति तेज, बीजेपी ने साधा निशाना
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
संभल में 46 साल बाद खुले मंदिर के कुएं से निकली माता पार्वती की खंडित मूर्ति
-
नेशनल3 days ago
भारत मंडपम में फ्लेवर्स ऑफ इंडिया कार्यक्रम का किया गया आयोजन, बाजरे पर रहा जोर
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
विधानसभा में बोले सीएम योगी- भगवान विष्णु का दसवां अवतार संभल में ही होगा
-
आध्यात्म3 days ago
महाकुम्भ 2025: बड़े हनुमान मंदिर में षोडशोपचार पूजा का है विशेष महत्व, पूरी होती है हर कामना
-
खेल-कूद3 days ago
नीता अंबानी ने कमलिनी, नादिन डी क्लार्क, संस्कृति गुप्ता और अक्षिता माहेश्वरी का मुंबई इंडियन्स में किया स्वागत
-
गुजरात3 days ago
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल गुजरात पर्यटन निगम लिमिटेड द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुंभ 2025: योगी सरकार के दिव्य, भव्य, स्वच्छ और नव्य कुम्भ के मुरीद हुए विदेश से आए संत