Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

मुंबई सिटी के खिलाफ खेलने में कोई पेरशानी नहीं होगी : छेत्री

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 7 नवंबर (आईएएनएस)| भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान और इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम बेंगलुरू सिटी एफसी के कप्तान सुनील छेत्री इस बात से बेहद खुश हैं कि अंतत: आई-लीग की उनकी बेंगलुरू सिटी एफसी आईएसएल में खेल रही है। आईएसएल के चौथा सीजन में दो नई टीमें शामिल की गई हैं। जिनमें से एक है बेंगलुरू एफसी।

लीग के शुरुआती दौर में कई रोमांचक मैच हैं, लेकिन 19 नंवबर को श्री कांतीरावा स्टेडियम में लीग में पदार्पण कर रही बेंगलुरू एफसी और मुंबई सिटी के बीच होने वाला मैच सबसे ज्यादा रोमांचक होगा।

छेत्री 2013 से बेंगलुरू एफसी के साथ हैं और आईएसएल में पिछले दो सीजन से वह मुंबई सिटी एफसी से खेले हैं। उन्होंने मुंबई के लिए हैट्रिक भी लगाई है। तो सवाल यह है कि जब यह दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तब छेत्री मैच में किस मानसिकता के साथ उतरेंगे?

इस पर छेत्री ने कहा, सच कहूं तो दिमाग में कुछ नहीं होगा। मैं इस तरह की बातों को मैदान पर नहीं ले जाता। मुंबई सिटी एफसी की मेरे दिल में विशेष जगह है। यह पहला ऐसा हीरो आईएसएल क्लब है जिसके साथ मैं इतनी दूर तक आया हूं। क्लब के मालिक, प्रशंसक और शहर सभी ने मेरे साथ अच्छा व्यवहार किया। यह इत्तेफाक है कि बेंगलुरू एफसी के साथ मेरा हीरो आईएसएल का इस सीजन क पहला मैच मुंबई के साथ है। फुटबाल आपको इस तरह के कई मौके देता रहता है। मैं बेंगलुरू एफसी की तरफ से अपने काम पर अपना ध्यान लगाऊंगा।

छेत्री बेंगुलरू की तरफ से सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं और इसकी संभावना कई ज्यादा है कि वह पहले मैच में निश्चित रूप से गोल करेंगे, पूरे मैच में सभी की नजरें इस स्टार खिलाड़ी पर होंगी। क्या वो अपने पुराने क्लब के खिलाफ गोल कर जश्न मनाएंगे? निश्चित तौर पर नहीं, लेकिन इसलिए नहीं की उन्होंने मुंबई सिटी एफसी के साथ खेले गए 17 मैचों में सात गोल किए हैं। छेत्री के लिए यह राजभक्ति की बात नहीं है बल्कि उनकी आदत है जश्न न मनाने की।

छेत्री ने कहा, मेरे बारे में कई बार कहा जाता है कि मैं गोल करने के बाद जश्न नहीं मनाता, लेकिन मैं हमेशा से ही ऐसा रहा हूं। मेरे पुराने रिकार्ड को देखते हुए मुझे नहीं लगता कि किसी तरह का जश्न मनाया जाएगा।

छेत्री हमेशा से लंबे समय तक चलने वाली लीग के समर्थक रहे हैं और हीरो आईएसएल का नया सीजन जिसमें 95 मैच खेले जाएंगे वैसा ही है जिसका छेत्री इंतजार कर रहे थे।

छेत्री ने कहा, मैं इस बात से खुश हूं कि हीरो आईएसएल का सीजन अब लंबा होगा। इससे लीग काफी रोचक हो जाएगी। हम सभी इसके लिए तैयार हैं।

बेंगलुरू एफसी ने न सिर्फ भारतीय फुटबाल में अच्छा खासा नाम कमाया है बल्कि महाद्वीप के कई टूर्नामेंट में बड़ी-बड़ी टीमों को अच्छी टक्कर दी है।

Continue Reading

खेल-कूद

पहला टेस्ट हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने शामिल किया इस धाकड़ खिलाड़ी को

Published

on

Loading

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया ने मौजूदा ऑलराउंडर मिचेल मार्श की फिटनेस संबंधी चिंताओं के बीच एडिलेड में होने वाले बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दूसरे टेस्ट से पहले ब्यू वेबस्टर को अपनी टीम में शामिल किया है। तस्मानियाई खिलाड़ी को पहली बार अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, इससे पहले टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने दावा किया था कि मेजबान टीम 6 दिसंबर से शुरू होने वाले डे-नाइट टेस्ट के लिए 13 सदस्यीय टीम में कोई बदलाव नहीं करेगी।

33 साल के मिचेल मार्श को पर्थ में सीरीज के पहले मैच के बाद चोट लगी थी। उन्होंने ऑप्टस स्टेडियम में 17 ओवर फेंके थे। पर्थ टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया था। तस्मानिया के होबार्ट में एक दिसंबर 1993 को जन्में ब्यू वेबस्टर का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने अब तक 93 फर्स्ट क्लास, 54 लिस्ट ए और 89 टी20 मैच खेले हैं।

ये है भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश हेडलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।

Continue Reading

Trending