Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

मैं अब भी कलाकार बनने की कोशिश में : सिकंदर खेर

Published

on

Loading

मुंबई, 14 जून (आईएएनएस)| दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर और किरण खेर के बेटे सिकंदर खेर का कहना है कि वह अब भी कलाकार बनने की कोशिश कर रहे हैं। यह पूछे जाने पर कि ‘स्टार चिल्ड्रन’ के पास बॉलीवुड में संघर्ष के लिए ज्यादा कुछ नहीं है? इस पर सिकंदर ने ईमेल साक्षात्कार में आईएएनएस से कहा, मैं अब भी एक अभिनेता बनने की कोशिश कर रहा हूं और मैं ऐसा खुद कर रहा हूं। मेरी मां चंडीगढ़ में रहती है और मेरे पिता ज्यादातर अंतर्राष्ट्रीय परियोजनाओं में काम कर रहे हैं, इसलिए वह मुश्किल से ही यहां होते हैं।

वर्ष 2008 में ‘वुडस्टॉक विला’ के साथ बॉलीवुड में कदम रखने वाले अभिनेता ने कहा कि वह अक्सर भूमिकाओं के लिए ऑडिशन देते रहते हैं।

उन्होंने कहा, हाल ही में मैंने एक ऑडिशन (जो मैं अक्सर करता हूं) में भाग लिया, जिसे नेपोटिज्म समझा गया। मुझे यह समझ नहीं आया।

सिकंदर इन दिनों ‘मिलन टॉकीज’ और ‘रोमियो अकबर वाल्टर’ के साथ व्यस्त हैं।

Continue Reading

नेशनल

क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?

Published

on

Loading

नई दिल्ली। राहुल गांधी के पास ब्रिटेन की भी नागरिकता है और इसलिए उनकी भारतीय नागरिकता रद्द कर दी जानी चाहिए.’ एस विग्नेश शिशिर ने यह दावा करते हुए एक जनहित याचिका दायर की है, जिस पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को फैसला करने का निर्देश दिया. इस दौरान केंद्र सरकार की तरफ से पेश डिप्टी सॉलिसिटर जनरल ने कहा, ‘याचिकाकर्ता की तरफ से कुछ दस्तावेज गृह मंत्रालय को मिले हैं और वह इस पर विचार कर रहा है कि राहुल गांधी की नागरिकता रद्द की जानी चाहिए या नहीं.’

जस्टिस एआर मसूदी और सुभाष विद्यार्थी की डिविजन बेंच ने अपर सॉलिसिटर जनरल एसबी पांडेय को निर्देश दिया कि वो तीन हफ्ते के अंदर इस बारे में गृह मंत्रालय से निर्देश प्राप्त करें और अगली तारीख पर इसका जवाब पेश करें. इस मामले की सुनवाई अब 19 दिसबंर को रखी गई है.

मामले की पूरी जानकारी

राहुल गांधी की नागरिकता से जुड़ा विवाद तब शुरू हुआ जब लखनऊ हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई, जिसमें आरोप लगाया गया कि राहुल गांधी के पास ब्रिटिश नागरिकता है। याचिकाकर्ता एस विग्नेश शिशिर ने दावा किया कि उन्होंने गहन जांच के बाद यह निष्कर्ष निकाला है कि राहुल गांधी के पास यूके की नागरिकता है। शिशिर ने यह भी कहा कि उनके पास कुछ गोपनीय जानकारी है, जिससे यह साबित होता है कि राहुल गांधी का विदेशी नागरिकता प्राप्त करना कानून के तहत भारतीय नागरिकता को रद्द करने का कारण हो सकता है।

पहले इस मामले में शिशिर की याचिका को जुलाई 2024 में खारिज कर दिया गया था, लेकिन इसके बाद शिशिर ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के पास शिकायत की थी, जिसमें कोई एक्शन नहीं लिया गया। फिर से इस मामले को अदालत में लाया गया और अब गृह मंत्रालय से राहुल गांधी की नागरिकता पर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Continue Reading

Trending