प्रादेशिक
यूपी का चुनाव तय करेगा देश की दिशा : अखिलेश यादव
एटा/हाथरस। समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को एटा में आयोजित चुनावी जनसभा में कहा कि यूपी का चुनाव देश की दिशा को तय करेगा।
उन्होंने कहा, “हम समाजवादी लोग ये कह सकते हैं कि जो समाजवादी ने रास्ता दिखाया है, वही खुशहाली का रास्ता है। समाजवादी पार्टी और समाजवादी विचारधारा सभी को साथ लेकर चल रही है। हमने गरीबों तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाया है। हम आपसे अपील करना चाहते हैं कि आप फिर सपा की सरकार बनाएं।”
अखिलेश ने कहा, “हमने अपने वादे पूरे किया। लैपटॉप बांटे ये लैपटॉप सबसे बेहतरीन कंपनी के थे।”
भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने तो सपा का घोषणापत्र तक नकल कर ली है।
इससे पहले अखिलेश ने जलेसर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला और कहा कि ये लोग कहते हैं कि पूरा लेन-देन मोबाइल फोन पर होगा, लेकिन इन लोगों ने स्मार्टफोन के लिए कुछ भी नहीं किया, लेकिन हम सारी स्कीमें मोबाइल फोन पर देंगे। उन्होंने कहा कि सपा के साथ कांग्रेस के आने के बाद अब साइकिल की रफ्तार और बढ़ेंगी, कांग्रेस का साथ मिलने के बाद हम पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे।
सपा की तमाम योजनाओं का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, “हमने डायल 100 की शुरुआत की जो काफी अच्छा काम कर रही है, इस पर लोग अपनी शिकायतें कभी भी दर्ज करा सकते हैं और उनकी शिकायतों पर महज 15 मिनट के भीतर पुलिस पहुंचती है।”
उन्होंने कहा कि प्रदेशभर की बिजली व्यवस्था को हमने सुधारने का काम किया है, गांवों में 18 घंटे बिजली आ रही है। भाषण के दौरान अखिलेश ने कहा कि आप सभी दलों का आकलन कर लेना, जब आप लोग आकलन करेंगे तो उसमें समाजवादी पार्टी को सबसे बेहतर पाएंगे।
हाथरस की रैली उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कालेधन का नाम लेकर लोगों को लाइन में खड़ा करवा दिया, सौ से ज्यादा लोग अपना पैसा निकालने में मरे। इससे बड़ा दुर्भाग्य इस देश के लिए क्या होगा। मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को खत्म कर दिया है। नोटबंदी से सबसे ज्यादा व्यापारियों और किसानों को परेशानी हुई है।
अखिलेश ने कांग्रेस के साथ हुए गठबंधन पर कहा कि हाथ का साथ मिलने से साइकिल और ज्यादा रफ्तार से चलेगी। प्रदेश में विकास और रफ्तार पकड़ेगा।
अखिलेश ने कहा, “समाजवादी पार्टी की सरकार ने लोगों के बीच भेदभाव को कम किया है। हम हर लड़ाई जीत रहे हैं। साइकिल को भी कड़ी मशक्कत के बाद जीत लिया है। कहा कि टीवी सर्वे में भी सपा की सरकार बनती दिख रही है।”
अखिलेश ने कहा कि भाजपा झूठे वादों और जुमलों वाली पार्टी है। ढाई साल में अच्छे दिन तो ला नहीं पाई, अब फिर से झूठे वादे कर लोगों को गुमराह करने में लगी हुई है। यूपी के लोग इनके झांसे में आने वाले नहीं हैं।
प्रादेशिक
IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।
कौन हैं IPS संजय वर्मा?
IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।
कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।
-
लाइफ स्टाइल23 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
खेल-कूद7 mins ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल5 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद6 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद3 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल6 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा