Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

यूपी : तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटी, 5 की हालत गंभीर

Published

on

bus

Loading

लखनऊ/मऊ। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में रुद्रपुर बेलसड़ी गांव से धार्मिक स्थलों की यात्रा पर निकली श्रद्धालुओं से भरी एक टूरिस्ट बस रविवार की देर रात मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के बसियाराम गांव के पास अनियंत्रित होकर एक नहर की पुलिया से टकराकर पलट गई। इस हादसे में 40 यात्री घायल हो गए, जिनमें से पांच की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि बस में बच्चों सहित कुल 65 लोग सवार थे, जिनमें से 40 घायल हैं। गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में रेफर किया गया है, जहां इनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

पुलिस के अनुसार, गंभीर रूप से घायल लोगों में हरेंद्र (18), विमला देवी (36), लाल साहब (10), अवधेश (18) व बलवंत (12) शामिल हैं, जिनका इलाज जिला अस्तपाल में चल रहा है। वहीं अजय (16), मंजू (35), पार्वती (45) और गोलू (16) का भी उपचार चल रहा है। बताया गया है कि ये सभी मारकंडे महादेव, सिद्धेश्वर महादेव आदि स्थानों की यात्रा पर निकले थे।

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending