प्रादेशिक
यूपी : मुख्यमंत्री की सभा में हंगामे को लेकर 210 लोगों पर मामला दर्ज
हमीरपुर । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में पिछले दिनों मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सभा में कुर्सियां फेंककर विरोध प्रदर्शन करने और पुलिस के साथ धक्कामुक्की के मामले में भाकियू के जिलाध्यक्ष निरंजन सिंह राजपूत व भाकियू महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष विशेखा राजपूत समेत 10 लोगों को नामजद किया गया है। साथ ही 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने शुक्रवार को इस घटना के आरोपियों में शुमार एक फौजी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बाकी आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापे मारे जा रहे हैं। पिछले दिनों हमीरपुर जिले के कुछेछा स्थित राजकीय महाविद्यालय के मैदान में मुख्यमंत्री की सभा में किसानों ने बवाल काटा था। लाठी-डंडे और हंसिया से लैस किसानों ने पुलिस के साथ धक्कामुक्की कर मुख्यमंत्री की सभा में घुसकर हंगामा काटा था।
सभा में मुख्यमंत्री के संबोधन के दौरान किसानों की भीड़ ने कुर्सियां फेंककर नारेबाजी करते हुए व्यवधान डाला था, जिससे भगदड़ मची थी। अखिलेश ने भी हंगामा कर रहे किसानों को मंच से ही जमकर फटकार लगाई थी, बावजूद इसके किसान हंगामा करते रहे। पुलिस से भी झड़प हुई थी। सीएम का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद कार्यक्रम स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने के बाद देर रात मामला दर्ज किया गया।
कोतवाली सदर के एसआई व वादी चंचल कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री की सभा में हंगामा कर पुलिस से धक्कामुक्की करने का मुकदमा लिखा गया है। भाकियू नेता के बेटे रूपेंद्र व भूपेंद्र के अलावा रामदास फौजी, कल्लू यादव व रानू निगम नामजद हैं। इसके अलावा हाफिज अनवर, अशकरन व विनीत कुमार भी नामजद है। दस नामजद आरोपियों के साथ ही मुख्यमंत्री की सभा में बवाल करने वाले 200 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
सीओ सदर गुरुदयाल सिंह कटियार का कहना है कि यह मुकदमा धारा 147, 148, 143, 186, 188 ,283, 290, 341, 353, 427 के तहत दर्ज हुआ है और फौजी रामदास सविता को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उनका कहना है कि पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। इस मामले में किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
IANS News
महाकुंभ मेला क्षेत्र के सभी सेक्टरों में नियुक्त किए गए सेक्टर मजिस्ट्रेट
प्रयागराज। महाकुंभ 2025 को लेकर प्रयागराज में तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है। सीएम योगी के दिव्य भव्य महाकुंभ की योजना के मुताबिक महाकुंभ नगरी ने संगम तट पर आकार लेना शुरू कर दिया है। महाकुंभ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं, कल्पवासियों और साधु-संन्यासियों के रहने और स्नान के लिए घाटों, अस्थाई सड़कों व टेंट सिटी का निर्माण शुरू हो गया है। प्रयागराज मेला प्रधिकरण ने योजना के मुताबिक पूरे मेला क्षेत्र को 25 सेक्टरों में बांटा हैं। सेक्टर और कार्य के मुताबिक सेक्टर मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति कर दी गई है। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने – अपने सेक्टर में भूमि अधिग्रहण से लेकर प्रशासन व्यवस्था के लिए जिम्मेदार रहेंगे। महाकुंभ के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट आम जनता और प्रशासन के बीच कड़ी का कार्य करेंगे।
विभागीय समन्वय का करेंगे कार्य
महाकुंभ 2025 में लगभग 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने और लगभग 1 लाख से अधिक लोगों के कल्पवास करने की संभावना है। इसके साथ ही हजारों की संख्या में साधु-संन्यासियों और मेला प्रशासन के लोग महाकुंभ के दौरान मेला क्षेत्र में रहेंगे। इन सबके रहने के लिए टेंट सिटी व स्नान के लिए घाटों और मार्गों का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। पूर्व योजना के मुताबिक प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने पूरे महाकुंभ क्षेत्र को 25 सेक्टरों में बांटा है। 4000 हेक्टेयर और 25 सेक्टरों में बंटा महाकुंभ मेला क्षेत्र इससे पहले के किसी भी महाकुंभ मेले से सबसे बड़ा क्षेत्र है। मेला प्राधिकरण ने प्रत्येक सेक्टर में भूमि अधिग्रहण से लेकर प्रशासन व्यवस्था और विभागीय समन्वय के लिए उप जिलाधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट के तौर पर नियुक्ति किया है। ये सेक्टर मजिस्ट्रेट पूरे महाकुंभ के दौरान अपने-अपने सेक्टर, कार्य विभाग और विभागीय समन्वयन का कार्य करेंगे।
अधिकांश ने ग्रहण किया कार्यभार
प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने सेक्टर वाईज सेक्टर मजिस्ट्रेट की लिस्ट जारी कर दी है। इस सबंध में एसडीएम मेला अभिनव पाठक ने बताया कि अधिकांश सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। शेष अपनी विभागीय जिम्मेदारियों से मुक्त होकर जल्द ही मेला क्षेत्र में अपना कार्यभार ग्रहण कर लेंगे। जो कि महाकुंभ के दौरान अपने-अपने सेक्टर की प्रशासन व्यवस्था व विभागीय समन्वयन का कार्य करेंगे। प्रत्येक सेक्टर में भूमि आवंटन की प्रगति और लोगों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण में ये सेक्टर मजिस्ट्रेट मददगार होंगे।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
प्रादेशिक3 days ago
मध्य प्रदेश सरकार बना रही है किसान आई.डी, जिससे किसानों को होगा फायदा
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा