Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

न्यूज़ ट्रैक

यूपी विधानसभा में हंगामे के बीच अनुपूरक बजट पेश

Published

on

Loading

उत्तर प्रदेश विधानसभा में सोमवार को ज़बरदस्त हंगामा देखने को मिला,जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई ठीक उसी वक्त प्रमुख विपक्षी दल बहुजन समाज पार्टी के विधायक हाथों में सरकार विरोधी बैनर और सर पर सरकार विरोधी टोपी लगाकर वेल में  हंगामा करने लगे ठीक उसी वक्त  भाजपा ,कांग्रेस ,लोकदल सभी ने हंगामा शुरू कर दिया ,हंगामा बढ़ते देख पहले सदन की कार्यवाही कुछ समय के लिए स्थगित की गयी। जब दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू हुई तब भी विपक्षी दलों का हंगामा जारी रहा बाद में हंगामा बढ़ने की वजह से सदन की कार्यवाही 18  अगस्त मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी। इस हंगामे में मेरठ में मारे गए फौजी की हत्या का मामला भी जोरशोर से उठा। हालांकि अखिलेश यादव सरकार ने हंगामे के बीच ही अपना 19824.98  करोड़ रुपयों का अनुपूरक बजट भी पेश कर दिया। बसपा, भाजपा,रालोद  कांग्रेस ने कानून व्यवस्था ,बिजली संकट ,भ्रस्टाचार,किसानो की समस्या जैसे मुद्दे उठाये। लोकदल ने एक बार फिर राज्य पुनर्गठन का मुद्दा उठाया।
इन योजनाओ को मिला पैसा —
–लखनऊ मेट्रो के लिए 200 करोड़ रुपयों का प्राविधान
–बुंदेलखंड ,विंध्य विकास  के लिए 3 करोड़  रुपयों का प्राविधान
–गन्ना भुगतान के लिए मिल  मालिको को 1529 करोड़  रुपयों का प्राविधान
–यू पी में डायल 100 सेवा के लिए 1०० करोड़  रुपयों का प्राविधान
–108 समाजवादी एम्बुलेंस सेवा के अंतर्गत 500 करोड़ अतिरिक्त एम्बुलेंस के लिए 20 करोड़ रुपयों का प्राविधान
–यू पी में भोजपुरी अकादमी की स्थापना के लिए 20 लाख रुपयों का प्राविधान
–यू पी में न्यायालयों में सी सी टी वी कैमरों के लिए 75 करोड़  रुपयों का प्राविधान
–आगरा में मुग़ल म्यूजियम  की स्थापना के लिए 15 करोड़  रुपयों का प्राविधान
–मंत्रियों /राज्य मंत्रियों को दी जाने वाली गाड़ियों के क्रय के लिए 40 लाख  रुपयों का प्राविधान
–इटावा में बब्बर शेर प्रजनन केंद्र फेज 2 के लिए 7 करोड़  रुपयों का प्राविधान
–विधायकों के बढे वेतन भत्तों ,पूर्व विधायकों के बढे भत्तों के लिए 10 करोड़  रुपयों का प्राविधान
–मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष के लिए अतिरिक्त 25 करोड़  रुपयों का प्राविधान
–सर्वशिक्षा अभियान के लिए अतिरिक्त 35 करोड़  रुपयों का प्राविधान
–अयोध्या ,चित्रकूट में भजन संध्या स्थल के लिए 4 करोड़  रुपयों का प्राविधान
–गुमनामी बाबा की सामग्रियों को अंतर्राष्ट्रीय राम कथा गैलरी में प्रदर्शित के लिए 1करोड़ 50 लाख रुपयों का प्राविधान
 
बहरहाल विपक्ष इस बजट को जनता के साथ धोखा करार दे रहा है। फिलहाल जिस तेवर के साथ बसपा भाजपा कांग्रेस लोकदल ने सदन में हंगामा किया है उससे संकेत साफ़ है की आने वाले दिनों में सदन का तापमान और चढ़ेगा ,अब देखना होगा की आखिर सरकार विपक्षी दलों के आरोपों का क्या जवाब देती है।

 

गैजेट्स

सैमसंग गैलेक्सी एफ62 हुआ 6000 रू सस्ता, जानिए नई कीमत

Published

on

Loading

दिल्लीः सैमसंग अपने ग्राहकों को अपनी तरफ खीचने और लुभाने का एक भी प्रयास नहीं छोड़ता है। वो हर मुमकिन कोशिश कर रहा है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वो अपने स्मार्टफोन से जोड़ सके। इसी के चलते सैमसंग नए स्मार्टफोन और नए ऑफर लाता ही रहता है।सैमसंग की गैलेक्सी एफ सीरीज का एक फोन भारत में सस्ता हो गया है। Samsung Galaxy F62 की कीमत में 6,000 रुपये की कटौती हुई है। सैमसंग ने अपने इस मिडरेंज स्मार्टफोन  (Review) को इसी साल जनवरी में भारत में लॉन्च किया था।

 

Samsung Galaxy F62 की नई कीमत
Samsung Galaxy F62 की शुरुआती कीमत 23,999 रुपये थी जो कि अब 17,999 रुपये हो गई है। इस कीमत में आपको 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट मिलेगा। वहीं 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी मॉडल की कीमत अब 19,999 रुपये हो गई है जो कि पहले 25,999 रुपये थी। फोन को लेजर ब्लू, लेजर ग्रीन और लेजर ग्रे कलर वेरियंट में खरीदा जा सकेगा।

Samsung Galaxy F62 की स्पेसिफिकेशन
फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड 11 आधारित One UI 3.1 दिया गया है। फोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। इसके अलावा फोन में ऑक्टाकोर Exynos 9825 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

Samsung Galaxy F62 का कैमरा
कैमरे की बात करें तो सैमसंग के इस फोन में चार रियर कैमरे हैं जिनमें मेन लेंस 64 मेगापिक्सल का सोनी IMX682 सेंसर है। वहीं दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है जिसका फिल्ड ऑफ व्यू 123 डिग्री है। तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर और फ्रंट दोनों कैमरे से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकेगी।

Samsung Galaxy F62 की बैटरी
फोन में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS, NFC, USB टाइप-सी पोर्ट और 3.5एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा। फोन में साइड माउंटेड यानी पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 7000mAh की बैटरी है जो 25W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बैटरी के साथ रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है।

 

Continue Reading

Trending