Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

योगी ने अपराधियों को चेताया, बोले-नहीं सुधरे तो बंदूक से मिलेगा जवाब

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने सूबे में कानून का राज कायम रखने के लिए बड़ा बयान दिया है। योगी ने अपराधियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि जो लोग कानून को हाथ में लेंगे अथवा समाज का माहौल बिगाडऩे की कोशिश करेंगे उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जायेगा। योगी ने आगे कहा कि जिन्हें बंदूक की नोक पर विश्वास है, उन्हें बंदूक की भाषा में ही जवाब दिया जायेंगा।

योगी आदित्यनाथ के लिए इमेज परिणाम

उन्होंने सूबे की जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा है कि हर व्यक्ति को सुरक्षा की गारंटी मिलनी चाहिए लेकिन जो लोग समाज का माहौल बिगाडऩा का प्रयास करेंगे, जिन लोगों को बंदूक की नोक पर विश्वास है, उन्हें बंदूक की भाषा में ही जवाब भी दिया जाना चाहिए। मैं प्रशासन से कहूंगा कि इसमें घबराने की आवश्यकता नहीं है।

योगी आदित्यनाथ and akhilesh के लिए इमेज परिणाम

उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के पहले दिन रा’यपाल रामनाईक ने विधानसभा और विधान परिषद के संयुक्त सत्र को सम्बोधित किया। सत्र की शुरुआत के पहले ही दिन रा’यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया और उनकी तरफ कागज के गोले फेंके।

योगी आदित्यनाथ and akhilesh के लिए इमेज परिणाम

सदन की शुरुआत सुबह रा’यपाल के अभिभाषण से हुई। रा’यपाल ने लगभग डेढ़ घंटे तक विपक्ष के हंगामे के बीच ही अभिभाषण पढ़ा। इस दौरान विपक्ष लगातार नारेबाजी करता रहा। विपक्ष ने ‘रा’यपाल वापस जाओ’ के नारे भी लगाए। हंगामे के बीच रा’यपाल ने डेढ़ घंटे में अपना अभिभाषण पूरा किया। इसकों लेकर मुख्यमंत्री योगी ने भी पत्रकारों से बातचीत के दौरान विपक्ष के इस आचरण पर गहरी नाराजगी जताई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष ने जिस तरह से असंसदीय आचरण दिखाया वह अशोभनीय व अमर्यादित था। संसदीय परंपरा में उसको जगह नहीं दी जा सकती।
मुख्यमंत्री ने कहा, रा’यपाल के ऊपर लगातार कागज के गोले फेंके गए। इससे ऐसा लगता है कि समाजवादी पार्टी अपने अराजकतावादी आचरण से बाहर नहीं निकल पाई है। सपा ने संसदीय परंपराओं को तार-तार कर दिया। जनता ने उनके इस कृत्य को देखा है और यदि उन्होंने लाल टोपी पहनकर अपनी अराजकतावादी परंपरा को समाप्त नहीं किया तो जनता उनको सबक सिखाएगी।

प्रादेशिक

एक और बड़े प्लेटफॉर्म पर नजर आएगा ‘आज की खबर’, डिश टीवी के OTT प्लेटफॉर्म watcho ने दिया स्थान

Published

on

Loading

लखनऊ। एक दशक पहले एक विचार था जो अब विस्तार लेते एक मुकाम पर पहुंच गया है…बात चल रही है आज की खबर न्यूज चैनल की जो अब एक और बड़े प्लेटफार्म नजर आने वाला है..

पत्रकरिता जगत में जाना माना नाम आज की खबर न्यूज चैनल पहले टाटा प्ले और जिओ के ओटीटी प्लेटफार्म के बाद डिश टीवी के OTT प्लेटफॉर्म watcho पर भी नजर आएगा…डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले आज की खबर चैनल को डिश टीवी के OTT प्लेटफॉर्म watcho ने स्थान दिया है…

इसके बाद अब जल्द ही दर्शक इस प्लेटफार्म पर भी अपने पसंदीदा आज की खबर चैनल को देख सकेंगे…ये चैलन पिछले 14 सालों से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत और है…और सबसे सटीक खबरों से लेकर शासन सत्ता और जनता के सरोकार से जुड़ी खबरों को प्रमुखता देता आया है।

Continue Reading

Trending