Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

रणजी के रण में महाराष्ट्र  के खिलाफ उत्तर प्रदेश बैकफुट पर

Published

on

Loading

लखनऊ। सौरभ कुमार की घातक गेंदबाजी के बावजूद मेजबान उत्तर प्रदेश की टीम रणजी ट्रॉफी के ग्रुप के मुकाबले में महाराष्ट्र  के खिलाफ बैकफुट पर है। मैच के दूसरे दिन महाराष्ट्र की पहली पारी के 312 रन के जवाब में मेजबान उत्तर प्रदेश की टीम ने सात विकेट पर 232 रन बना लिए थे। मेजबान उत्तर प्रदेश की तरफ से सौरभ कुमार ने बेहद शानदार गेंदबाजी करते हुए सात विकेट चटकाये। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक एकलव्य (40) और इम्तियाज अहमद (12) क्रीज पर मौजूद थे। इस तरह से उत्तर प्रदेश की टीम अब भी महाराष्ट्र के स्कोर से 80 रन पीछे है और उसके तीन विकेट शेष है। उत्तर प्रदेश के कप्तान सुरेश रैना एक बार फिर रन नहीं बना सके। महाराष्ट्र की तरफ से खुराना ने चार विकेट चटकाये।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में चल रहे मुकाबले के दूसरे दिन मेजबान टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा। महाराष्ट्र की टीम ने कल के स्कोर चार विकेट पर 274 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन उनकी पूरी टीम 312 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। जवाब में उत्तर प्रदेश की बल्लेबाजी भी शुरू में कमजोर साबित हो रही थी लेकिन मध्यक्रम बल्लेबाज एकलव्य (40 नाबाद) और सौरभ कुमार (27) ने संभाल लिया। उत्तर प्रदेश की टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने आये हिमांशु असनोरा कुछ खास नहीं कर सके और केवल छह रन के स्कोर पर पावेलियन चलते बने। इसके बाद तीन नम्बर पर बल्लेबाजी करने आये शिवम चौधरी ने दूसरे ओपनर अलमास शौकत के साथ पारी को आगे बढ़ाया।

दोनों ने मिलकर 101 रन की साझेदारी करते हुए टीम के स्कोर को 131 रन पर पहुंचाकर यूपी को बड़ी राहत दी। अलमास (63) और शिवम (54) रन का योगदान दिया। दोनों बल्लेबाजों को चिराग खुराना ने अपना शिकार बनाया। चौथे नम्बर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान सुरेश रैना एक बार फिर बल्ले से कमाल नहीं कर सके और उनका खाता भी नहीं खुला। चिराग खुराना ने रैना को अपना तीसरा शिकार बनाया। इसके बाद यूपी की बल्लेबाजी संघर्ष करती दिखी। यूपी के छह बल्लेबाज केवल 152 रन के स्कोर पर आउट हो चुके थे। अक्क्षदीप नाथ (11) रन का योगदान दे सके। चिराग खुराना ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाये।

यह भी पढ़े :  एक्ट्रेस जरीन खान इस पाकिस्तानी ऑलराउंडर की दीवानी हैं

इससे पूर्व महाराष्ट्र के बल्लेबाज दूसरे दिन कोई खास कमाल नहीं कर सके। कल के नाबाद बल्लेबाज अंकित बावने(119) रन के स्कोर पर सौरभ कुमार की गेंद पर विकेट के पीछे एकलव्य द्वारा लपके गए। दूसरी ओर रोहित मोटवानी अपने कल के स्कोर में इजाफा नहीं कर सके और अंकित राजपूत की गेंद पर छेडख़ानी करने के प्रयास में विकेट के पीछे एकलव्य को कैच दे बैठे। इस समय टीम का स्कोर छह विकेट पर 292 था। इसके बाद उत्तर प्रदेश के गेंदबाजों ने महाराष्ट्र के बल्लेबाजों पर पूरी तरह से काबू कर लिया। स्लो लेफ्ट ऑर्म गेंदबाज सौरभ कुमार ने महाराष्ट्र की निचले क्रम की बल्लेबाजों को सस्ते में समेट दिया। उत्तर प्रदेश के लिए सौरभ कुमार ने घातक गेंदबाजी करते हुए सात विकेट चटकाये जबकि अंकित राजपूत ने तीन विकेट हासिल किये।

खेल-कूद

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज खेला जाएगा चौथा और आखिरी टी -20 मैच, जानें कितने बजे शुरू होगा मैच

Published

on

Loading

जोहानसबर्ग। भारत ने साउथ अफ्रीका को टी20 सीरीज के तीसरे टी20 मैच में 11 रन से मात दी और चार मैचों की सीरीज में 2-1 से अजेय बढ़त भी हासिल की। यह मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला गया था। साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारतीय टीम ने रमनदीप सिंह को डेब्यू का मौका दिया।

कितने बजे होगा टॉस

हालांकि टीम इंडिया के लिए ये इतना भी आसान नहीं होगा क्योंकि पिछले 2 मैचों में सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। वहीं, भारतीय टीम के लिये रिंकू सिंह का बल्लेबाजी क्रम और खराब फॉर्म भी चिंता का सबब बना हुआ है।अब चौथे मैच पर सभी की निगाहें टिकी हैं। हालांकि इस बार भी फैंस की रात काली होने वाली है क्योंकि पिछले मैच की तरह चौथे T20I मैच का आगाज भी 8 बजकर 30 मिनट पर होगा। टॉस आधे घंटे पहले यानी रात 8 बजे होगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक। आवेश खान, यश दयाल।

साउथ अफ्रीका की टीम: एडेन मारक्रम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रुगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिले सिमलेन, ट्रिस्टन स्टब्स।

 

Continue Reading

Trending