Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

‘राष्ट्रमंडल खेलों में काम आएगा पीडब्ल्यूएल, एशियाई चैम्पियनशिप का अनुभव’

Published

on

Loading

लखनऊ, 18 मार्च (आईएएनएस)| भारतीय महिला पहलवानों का कहना है कि हाल में प्रो-रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) से मिला आत्मविश्वास और एशियाई चैम्पियनशिप का अनुभव राष्ट्रमंडल खेलों में अच्छा प्रदर्शन देने में मदद करेगा।

भारतीय महिला कुश्ती टीम की कोच अलका तोमर से लेकर एशियाई चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली महिला रेसलर नवजोत कौर का यही मानना है।

इस बारे में अलका ने कहा कि सभी खिलाड़ी इन खेलों के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। सच तो यह है कि हाल में पीडब्ल्यूएल ने खिलाड़ियों के मन से दिग्गज अंतरराष्ट्रीय पहलवानों से सामना करने का भय दूर कर दिया है। पूजा ढांडा की इस लीग में रिकॉर्डतोड़ कामयाबी से अन्य भारतीय महिला पहलवानों का भी आत्मविश्वास बढ़ा है।

उन्होंने कहा, शायद यही वजह है कि एशियाई चैम्पियनशिप में पिछले दिनों हमारी महिला पहलवान जापान की दिग्गजों को हराने में सफल रही।

विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला अलका ने कहा कि दिग्गज पहलवानों के साथ अभ्यास करने, उनकी तकनीक को जानने और उनका सामना करने का अवसर मिलना अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की तैयारी के लिए बहुत जरूरी है। ये तीनों चीजें पीडब्ल्यूएल से मुमकिन हो पाईं।

नवजोत ने कहा, बेशक मुझे पीडब्ल्यूएल सीजन-2 और सीजन-3 में लड़ने का मौका नहीं मिला लेकिन इसमें लड़ने वाले पहलवानों की कुश्तियों को टीवी पर करीब से देखने और उससे सीखने का मौका मुझे जरूर मिला। एशियाई चैम्पियनशिप में यह अनुभव और कोच की सलाह मेरे बहुत काम आई। हमारा दिग्गज पहलवानों से मुकाबला करने का डर अब खत्म हो गया है। हमारे पहलवान अब ज्यादा खुलकर कुश्ती लड़ने लगे हैं।

उन्होंने कहा कि बेशक वह राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन उन्हें उनके साथ अभ्यास करने का मौका मिला है और वह पूरी टीम को शुभकामनाएं देती हैं।

इन दिनों भारतीय महिला पहलवान लखनऊ में लगे प्रशिक्षण शिविर में पसीना बहा रही हैं। राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय कुश्ती टीम में विनेश (50 किलो), बबीता (53 किलो), पूजा ढांडा (57 किलो), साक्षी मलिक (62 किलो), दिव्या काकरान (68 किलो) और किरण (76 किलो) भाग ले रही हैं, जबकि पुरुष वर्ग में राहुल आवारे (57 किलो), बजरंग पूनिया (65 किलो), सुशील (74 किलो), सोमवीर (86 किलो), मौसम खत्री (97 किलो) और सुमित (125 किलो) भारतीय चुनौती पेश करेंगे।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending