Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का वितरण 3 मई को

Published

on

नई-दिल्ली,राष्ट्रपति-प्रणब-मुखर्जी,विज्ञान-भवन,62वें-राष्ट्रीय-फिल्म-पुरस्कार,राज्य-मंत्री-राज्यवर्धन-राठौर,मराठी,तमिल,तलुगू

Loading

नई दिल्ली | राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी तीन मई को विज्ञान भवन में 62वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने बुधवार को जानकारी दी कि केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन राठौर पुरस्कार वितरण समारोह में शिरकत करेंगे।

वर्ष 2012 से प्रतिष्ठित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का वितरण प्रत्येक वर्ष तीन मई को किया जाता है, क्योंकि पहली भारतीय फिल्म ‘राजा हरिशचंद्र’ इसी दिन प्रदर्शित हुई थी। भारत की पहली मूक फिल्म ‘राजा हरिशचंद्र’ दादा साहब फाल्के ने बनाई थी। इस साल विजेता फिल्मों की सूची में हिंदी फिल्में ‘हैदर’, ‘क्वीन’ और ‘मेरी कॉम’ शामिल हैं। दूसरी भाषाओं की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में ओथेलो (असमी), निर्बाशितो (बांग्ला), हरिवु (कन्नड़), नैकोम-आईए कंपासर (कोंकणी), आइन (मलयालम), किल्ला (मराठी), अदिम विचार (उड़िया), पंजाब 1984 (पंजाबी), कुत्तरम कदिथाल (तमिल) और चंदामामा कथालु (तलुगू) शामिल हैं।

नेशनल

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजे जारी, अध्यक्ष पद पर NSUI के रौनक खत्री ने दर्ज की जीत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2024 के नतीजे आज यानी 25 नवंबर 2024 को घोषित कर दिए गए हैं। मतगणना नॉर्थ कैंपस के कॉन्फ्रेंस रूम में शुरू हुई थी ,जो अब खत्म हो चुकी है। इसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव इन चार पदों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला। बता दें कि डूसू चुनाव 27 सितंबर को हुए थे, जिसमें 1.45 लाख योग्य उम्मीदवारों ने चुनाव में भाग लिया था।

रौनक खत्री बने नए अध्यक्ष

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में दो सीटों पर NSUI और दो सीटों पर ABVP ने जीत दर्ज की। अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर NSUI तो उपाध्यक्ष और सचिव पद पर ABVP ने जीत दर्ज की है। अध्यक्ष पद पर NSUI के रौनक खत्री ने जीत दर्ज की, जबकि उपाध्यक्ष पद पर ABVP के प्रत्याशी भानू प्रताप जीते। तो वहीं, सचिव पद पर ABVP के मृत्रवृंदा ने जीत दर्ज की, इसके अलावा, संयुक्त सचिव पद पर NSUI लोकेश ने जीत दर्ज की हैष।

Continue Reading

Trending