मुख्य समाचार
राहुल-अखिलेश आगरा में आज दिखाएंगे दम, रोड शो व जनसभा का करेंगे नेतृत्व
लखनऊ। कांग्रेस-समाजवादी पार्टी गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार को आगरा में संयुक्त रोड शो और जनसभा करेंगे।
कांग्रेस महामंत्री एवं प्रवक्ता द्विजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि रोड शो अपराह्न 3.30 बजे दयाल बाग कॉलेज से शुरू होकर भगवान क्रॉसिंग-सूर सदन क्रॉसिंग होते हुए वजीरपुर-हरि पर्वत क्रॉसिंग से चिपिटोला होते हुए बिजलीघर चौराहा पर समाप्त होगा।
बता दें कि अखिलेश और राहुल इससे पहले सूबे की राजधानी लखनऊ में साझा रोड शो कर चुके हैं। अखिलेश-राहुल का रोड शो उसी गाड़ी में होगा, जिसमें लखनऊ में हुआ था। दरअसल यह गाड़ी काफी ऊंची है और एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें राहुल गांधी बिजली के तारों से बचने के लिए नीचे झुके हुए हैं जबकि अखिलेश काफी सरलता से खड़े नजर आ रहे हैं। जिस पर लोगों ने तंज कसते हुए कहा था कि अखिलेश को मालूम है कि इन तारों में बिजली नहीं है क्योंकि काम बोलता है।
राजबब्बर 3 को हाथरस व 4 को हापुड़ में
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर शुक्रवार को हाथरस से अलीगढ़ तक और चार फरवरी को हापुड़ और गाजियाबाद में रोड शो और जनसभाएं करेंगे। कांग्रेस महामंत्री एवं प्रवक्ता द्विजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजबब्बर तीन फरवरी को सुबह 11 बजे विधानसभा क्षेत्र एवं जिला हाथरस के सरस्वती इंटर कॉलेज से अलीगढ़ रोड तक कांग्रेस-सपा गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित रोड शो कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
उन्होंने कहा, “इसके साथ ही इसी दिन बब्बर 12 बजे भगत सिंह पार्क सासनी में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। अपराह्न 1.30 बजे विधानसभा क्षेत्र कोल जनपद अलीगढ़ के धर्मपुर कोर्टयार्ड से जीवनगढ़ तक आयोजित रोड शो कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।”
त्रिपाठी ने बताया कि इसके बाद राजबब्बर अपराह्न 2.30 बजे जीवनगढ़ में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे और यहां से जमालपुर तक रोड शो कार्यक्रम में शामिल होंगे। विधानसभा क्षेत्र बरौली जनपद अलीगढ़ में पटवारी नगला से गवाना तक आयोजित रोड शो एवं स्वागत कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।
प्रादेशिक
IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।
कौन हैं IPS संजय वर्मा?
IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।
कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद5 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल10 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद10 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद8 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
उत्तर प्रदेश7 hours ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार