Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

राहुल गांधी ने कसा तंज, ‘प्रिय भाजपा भयभीत न हो’

Published

on

Loading

Rahul-attack BJPनई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से ‘भयभीत न होने’ को कहा। कांग्रेस के चुनाव चिन्ह हाथ पर राहुल की टिप्पणी को लेकर भाजपा ने निर्वाचन आयोग से शिकायत की है। भाजपा की टिप्पणी के साथ राहुल ने ट्वीट किया, “प्रिय भाजपा, भयभीत न हो।”

भाजपा ने दावा किया कि राहुल गांधी ने अपने चुनाव चिन्ह हाथ को धार्मिक व्यक्तित्वों से जोड़ा, जो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है और उसने मंगलवार को निर्वाचन आयोग से कांग्रेस के चुनाव चिन्ह को जब्त करने की मांग की।

अब कांग्रेस ने उठाई मोदी, भाजपा के खिलाफ कार्रवाई की मांग

राहुल गांधी के बयान से इतर कांग्रेस ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर बुधवार को निर्वाचन आयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की शिकायत करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग भी की। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि एक कार्यक्रम में मोदी ने भगवान राम तथा हनुमान के नाम का उद्घोष किया। कांग्रेस ने यह भी मांग की है कि भाजपा का चुनाव चिन्ह रद्द कर उसे वापस लिया जाए।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव के.सी.मित्तल ने निर्वाचन आयोग को शिकायत सौंपी। मित्तल पार्टी के कानून व मानवाधिकार विभाग के प्रमुख हैं। शिकायत के मुताबिक, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 12 जनवरी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कन्याकुमारी के विवेकानंद केंद्र में ‘रामायण दर्शनम एक्जिबिशन’ के उद्धाटन समारोह को संबोधित किया।”

निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी को सौंपी गई शिकायत के अनुसार, “प्रधानमंत्री ने इस अवसर को चुनाव अभियान के हिस्से के रूप में इस्तेमाल करने के माकूल पाया और अपने भाषण में भगवान श्रीराम, अयोध्या, राम राज्य, हनुमानजी तथा भरत जैसे शब्दों का बार-बार इस्तेमाल किया।” शिकायत में यह बात भी कही गई है कि प्रधानमंत्री ने जानबूझकर भगवान श्रीराम, हनुमानजी व रामायण के अन्य पात्रों के नाम लिए और अपनी सरकार की नीतियों की तुलना भगवान श्रीराम की नीतियों से की।

कांग्रेस ने कहा, “उनका पूरा भाषण पांच राज्यों खासकर उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में विधानसभा चुनाव को देखते हुए धार्मिक भावनाएं भड़काने पर केंद्रित था।” शिकायत में वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान निर्वाचन आयोग का ध्यान मोदी की तस्वीर पर भी केंद्रित किया गया है, जिसमें उनकी पृष्ठभूमि में राष्ट्रध्वज के साथ अशोक स्तंभ है और तस्वीर के ऊपर नारा लिखा है, ‘राम तभी भगवान राम बने जब उन्होंने गरीबों को सशक्त किया।’

कांग्रेस ने दावा किया कि इसका इस्तेमाल चुनाव अभियान को ध्यान में रखते हुए किया गया। शिकायत के मुताबिक, “भाजपा तथा उसके नेता बार-बार आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं, इसलिए अनुरोध है कि आयोग तत्काल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे और उचित आदेश व निर्देश जारी करे।” कांग्रेस ने शिकायत में कहा, “यह एक उचित मामला है, जिसमें भाजपा का चुनाव चिन्ह रद्द कर उसे वापस लिया जा सकता है।”

नेशनल

जम्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, दो मजदूरों को मारी गोली

Published

on

Loading

जम्मू। जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकियों ने गैर-कश्मीरी नागरिकों को निशाना बनाया है. घायल दो मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पिछले 30 दिनों में घाटी में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला है.

घायल मजदूरों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मजदूरों को गोली मारी जाने की घटना के बाद पूरे बडगाम इलाके में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं.

सूत्रों ने बताया, जम्मू और कश्मीर (जेके) के बडगाम जिले में शुक्रवार शाम आतंकवादियों की गोलीबारी में दो गैर-स्थानीय लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. समय रहते इलाज कर डॉक्टरों ने घायल मजदूरों की जान बचाई. उनके प्रयासों की हर कोई सराहना कर रहा है. उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के मगाम इलाके के पास माझामा गांव में हुई.

मिली सूचना के अनुसार, हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया. हालांकि आतंकी अभी सुरक्षा बलों की गिरफ्त से बाहर हैं. सुरक्षा बल उनकी तलाश के लिए चप्पे-चप्पे में जुटे हुए हैं. बडगाम के हर इलाके में आतंकियों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

Continue Reading

Trending