Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

राहुल ने देवरिया से शुरू की किसान महायात्रा, भीड़ उमड़ी

Published

on

राहुल

Loading

राहुलदेवरिया| उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस ने अपना चुनावी बिगुल फूंक दिया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को देवरिया की रूद्रपुर विधानसभा क्षेत्र से किसान महायात्रा की शुरुआत की। इस दौरान वह जगह-जगह खाट पंचायत कर किसानों की समस्याओं से रूब-रू होंगे। एक महीने तक चलने वाली यह यात्रा करीब 2500 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद दिल्ली में समाप्त होगी। राहुल गांधी देवरिया के रूद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के पचलडी गांव स्थित बाबा दुग्धेश्वरनाथ मंदिर से विशेष बस में सवार होकर रवाना हुए। उनके वाहन के आगे-आगे दर्जन भर घुड़सवार चल रहे हैं। स्कूली छात्राओं ने जगह-जगह राहुल पर फूल बरसाए।

कांग्रेस उपाध्यक्ष का कार्यक्रम पचलडी से शुरू हुआ। यहां उन्होंने दलित बस्ती में लोगों से सम्पर्क किया। मुलाकात के दौरान उन्होंने इलाके के पिछड़ेपन के बारे में लोगों से चर्चा की। इससे पूर्व राहुल गांधी हेलीकॉप्टर से गोरखपुर एयरपोर्ट पर उतरे। मौसम खराब होने की वजह से हेलीकॉप्टर को उतरने में समय लगा। यहां उतरने के बाद वह बस से देवरिया के पचलडी गांव पहुंचे।

राहुल गांधी के अधिकारिक ट्वीट्र पृष्ठ पर कहा गया, “पचलडी गांव से घर-घर अभियान की शुरुआत हो गई। किसानों से मुलाकात की और किसान मांग पत्र प्राप्त किए जिसमें उनकी मांगे रेखांकित हैं।” राहुल के साथ कांग्रेस के उप्र प्रभारी गुलाम नबी आजाद भी मौजूद हैं। राहुल गांधी देवरिया के सतासी इंटर कॉलेज में आयोजित खाट पंचायत को सम्बोधित करेंगे।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में पिछले 27 सालों से सत्ता से बाहर कांग्रेस को पटरी पर लाने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने राजनीतिक जीवन की सबसे लम्बी यात्रा देवरिया से शुरू की है। खाट सभाओं में गांधी 70 से 80 किसानों के साथ खाट पर बैठकर क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा करेंगे। यात्रा के दूसरे दिन सात सितम्बर को गांधी गोरखपुर से प्रस्थान करेंगे और बस्ती होते हुए संतकबीर नगर जिले में प्रवेश करेंगे।

गांधी की यात्रा 39 जिलों में होते हुए 55 लोकसभा सीटों के 233 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। इस दौरान अयोध्या में अपने प्रवास के दौरान गांधी ‘रामलला’ समेत कई अन्य मंदिरों में भी दर्शन करेंगे। कांग्रेस इस यात्रा के दौरान खाट सभा पर विशेष ध्यान दे रही है ।

IANS News

लखनऊ की ठग महिला, अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल दिखाकर ठगे करोड़ रुपये

Published

on

Loading

लखनऊ | उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में महिलाओं से करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक महिला जो अपने आप को IAS अधिकारी की पत्नी बनाकर महिलाओं को किटी पार्टी करती थी। जिसके बाद धीरे-धीरे उन महिलाओं से उसने करीब डेढ़ करोड़ की ठगी कर ली। इस मामले में इस ठगी करने वाली महिला पर एफआईआर दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है।

बताया जा रहा है कि रश्मि सिंह ने किटी पार्टी के जरिए बिजनेसमैन की पत्नियों और अन्य महिलाओं को अपना शिकार बनाया. पीड़ित महिलाओं के मुताबिक, वह पहले उनसे दोस्ती करती, उन्हें अपने घर बुलाती और छोटे-मोटे गिफ्ट देकर विश्वास हासिल करती. इसके बाद वह म्युचुअल फंड और किटी पार्टी में निवेश करने पर बड़ा लाभ दिलाने का लालच देकर उनसे मोटी रकम ऐंठ लेती थी.

किस तरह के बहाना करती थी महिला

* मेरा पति मुझे मारता है, कुछ पैसे चाहिए
* मुझे बच्चों की फीस भरनी है, कुछ पैसे चाहिए
* म्यूच्यूअल फंड से फायदा करवा दूंगी, पैसे दे दो

किस सहेली से कितने पैसे ठगे 👇

* नेहा गाडरू से 13 लाख
* अनामिका राय से 25 लाख
* प्रिया जायसवाल से 38 लाख
* हरजीत कौर से 27 लाख
* लवदीप कौर से 30 लाख
* प्रीति कालरा से 1 लाख
* कोपल श्रीवास्तव से 15 लाख
* पिंकी से 5 लाख
* सारिका जायसवाल से 5 लाख
* हरप्रीत से 1.5 लाख रुपये

Continue Reading

Trending