Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

रूट को बनाया जाए इंग्लैंड का कप्तान : बॉथम

Published

on

लंदन,इंग्लैंड,पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इयान बॉथम,एलिस्टर कुक, राष्ट्रीय टीम,आस्ट्रेलियाई,आक्रामक

Loading

लंदन | इंग्लैंड के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इयान बॉथम ने कहा है कि एलिस्टर कुक को हटाकर जोए रूट को राष्ट्रीय टीम की कमान सौंप देनी चाहिए। साथ ही बॉथम ने पूर्व आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी को इंग्लैंड का नया कोच बनाने की भी वकालत की। स्काईस्पोर्ट्स डॉट कॉम के अनुसार बॉथम ने कहा, “इंग्लैंड की क्रिकेट में जिस बड़े बदलाव की जरूरत है उसके तहत कोच के तौर पर गिलेस्पी की नियुक्ति सही फैसला होगा। यह बदलाव हालांकि काफी नहीं है और गिलेस्पी को रूट के साथ इंग्लैंड टीम के लिए कार्य करना चाहिए।”

बॉथम ने साथ ही कहा कि अब समय आ गया है कि कुक अपनी गलतियों की जिम्मेदारी लें। बॉथम के अनुसार, “वेस्टइंडीज में हार के बाद कोच पीटर मूर्स को जिम्मेदार ठहराया गया और उनकी आलोचना हुई लेकिन क्या कुक की कोई जिम्मेदारी नहीं बनती। कोच को बर्खास्त तक किया गया। मैं जानना चाहता हूं कि 100 से ज्यादा टेस्ट मैचों का अनुभव रखने वाले कुक क्या कर रहे हैं।” बॉथम ने कहा, “कुक अच्छे टेस्ट बल्लेबाज हैं लेकिन कप्तान बिल्कुल नहीं है। मेरे विचार से यह जिम्मेदारी रूट को दे देनी चाहिए और उनसे कहना चाहिए वह गिलेस्पी के साथ मिलकर एक आक्रामक टीम तैयार करें।”

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending