IANS News
रूस में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी
मॉस्को, 18 मार्च (आईएएनएस)| रूस में रविवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। चुनाव में पुतिन के चौथी बार जीतने की उम्मीद जताई जा रही है।
समाचार एजेंसी स्पुतनिक के मुताबिक, देश के 11 विभिन्न काल क्षेत्रों के अनुसार सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक मतदान प्रक्रिया जारी रहेगी।
देश के सुदूर पूर्वी क्षेत्र कामचातका और चुकोत्का में सबसे पहले मतदान शुरू हुआ और इसके नौ घंटे बाद मॉस्को में मतदान शुरू हुआ।
रूस के पश्चिमी क्षेत्र कलिनिनग्राद में रविवार रात को मतदान शुरू होगा।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, पुतिन (65) ने मॉस्को के लेनिन एवेन्यू में रशियन एकेडमी ऑफ साइंसेज के मुख्यालय में बने मतदान केंद्र में मतदान किया।
मतदान प्रतिशत के बारे में पूछने पर पुतिन ने संवाददाताओं को बताया कि वह किसी भी तरह के मतदान प्रतिशत से संतुष्ट होंगे, जिससे वह राष्ट्रपति बन सकें।
रूस में 10.89 करोड़ मतदाता मतदान के पात्र हैं, जबकि अन्य 18.7 लाख मतदाता दूसरे देशों में रहते हैं।
रूस में कुल 97,000 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जबकि 145 देशों में 400 मतदान केंद्र हैं।
हालांकि, यूक्रेन में रह रहे रूसी नागरिकों को मतदान की अनुमति नहीं होगी।
क्रीमिया में रह रहे रूसी नागरिक रविवार को वोट करेंगे।
स्पुतनिक के मुताबिक, चेचन नेता रमजान कादिरोव ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
नतीजों का ऐलान सोमवार सुबह किया जाएगा।
इस दौड़ में निवर्तमान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के अलावा सात उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें ऑल पीपुल्स यूनियन पार्टी के सर्गेई बाबुरिन, कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार पावेल ग्रुदिनिन, सिविल इनिशिएटिव पार्टी के उम्मीदवार सेनिया सोबचक, कम्युनिस्ट्स ऑफ रशिया पार्टी के अध्यक्ष मैक्सिम सुरेकिन, प्रेजीडेंशियल कमिश्नर फॉर एंट्रेप्रेन्योर्स राइट्स के बोरिस तितोव, योबलोको पार्टी के सहसंस्थापक ग्रिगोरी यावलिंसकी और लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ रशिया के प्रमुख व्लादिमीर जिरिनोवस्की शामिल हैं।
केंद्रीय चुनाव आयोग (सीईसी) के मुताबिक, मॉस्को में मतादान शुरू होने के शुरुआती दो घंटों में मतदान प्रतिशत 16.55 फीसदी रहा।
स्थानीय समयानुसार, देश के अधिकतर पूर्वी क्षेत्रों में दोपहर तक मतदान प्रतिशत 30.37 फीसदी रहा।
सीईसी ने अपनी वेबसाइटों पर 15 डीडीओएस हमलों की बात कही है।
राष्ट्रपति पुतिन चौथे कार्यकाल के लिए चुनाव मैदान में हैं। चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों के मुताबिक, पुतिन (65) को स्पष्ट विजेता के तौर पर देखा जा रहा है।
उनकी टक्कर का कोई भी उम्मीदवार चुनाव मैदान में नहीं है। पुतिन के कट्टर विरोधी एलेक्सी नवलनी के चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगा हुआ है।
सोवियत तानाशाह जोसेफ स्टालिन के बाद से पुतिन देश के सर्वोच्च पद पर लंबे समय तक रहने वाले शख्स हैं।
इस बार की जीत के साथ वह 2024 तक राष्ट्रपति पद पर रहेंगे।
हालांकि, राष्ट्रपति कार्यालय मतदान प्रतिशत को लेकर थोड़ा चिंतित है।
सीएनएन के मुताबिक, एलेक्सी नवलनी ने चुनाव के बहिष्कार का आह्वान किया है।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
फैशन3 days ago
बालों को काला-घना और मजबूत बनाने के लिए अपनाएं यह आसान उपाय
-
क्रिकेट3 days ago
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
-
नेशनल3 days ago
उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर बोला चुनाव आयोग- SOP के तहत हुई चेकिंग, नियम सबके लिए समान
-
पंजाब16 hours ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया
-
अन्य राज्य2 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल2 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद2 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल2 days ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात