मुख्य समाचार
लखनऊ पहुंचे राहुल गांधी, संघ व पीएम मोदी पर किया हमला
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में देवरिया से दिल्ली (2500 किलोमीटर) किसान यात्रा पर निकले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधते हुए कहा कि आरएसएस हिंदू और मुस्लिम के नाम पर हमें अलग करना चाहता है। राहुल ने कहा, मोदी चुनाव आते ही विकास की बात करने लगते हैं। सरकार में रहते हुए तीन साल बीत गए, लेकिन मोदी जी ने ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे किसानों को फायदा हो सके।
कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कहा, हमने 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपये किसानों का कर्ज माफ किया था। ये बात मोदी जी लोगों को नहीं बताते हैं। उप्र में कांग्रेस की सरकार बनने के 10 दिन के अंदर ही हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे। उनकी फसल का सही दाम दिलाएंगे।
उन्होंने कहा कि मोदी ने रेल बजट खत्म कर दिया, क्योंकि वह नहीं चाहते कि देश के लोगों को पता चले कि रेलवे में अंदरखाने क्या चल रहा है। राहुल ने कहा, अरुण जेटली को राजनीतिक सुझाव देना चाहता हूं कि किसान बजट अलग से लाएं, किसान बजट में पारदर्शिता आनी चाहिए।
उन्होंने लखनऊ में हनुमान सेतु पर मंदिर में दर्शन किए, इसके बाद परिवर्तन चौक पर महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया। रोड शो में काफी भीड़ देखी गई। लखनऊ की सीमा में पहुंचते ही तेलीबाग चौराहे पर कांग्रेस की तरफ से उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित और प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल का स्वागत किया।
इसके बाद वीवीआईपी चौराहे से गुजरते हुए राहुल का काफिला हजरतगंज स्थित कैथ्रेडल चर्च पहुंचा। चर्च में राहुल ने प्रभु यीशु की प्रतिमा के समक्ष मोमबत्ती जलाकर प्रार्थना की और पादरी से मुलाकात की। यहां के बाद राहुल का काफिला परिवर्तन चौराहे पर पहुंचा।
यहां पहले से सैकड़ों की संख्या में खड़े कार्यकर्ताओं का उन्होंने बस में बैठे-बैठे ही हाथ हिलाकर उत्साहवर्धन किया। राहुल के रोड शो से राजधानी को जाम से भी जूझना पड़ा। राहुल गांधी ने रोड शो के दौरान नदवा कॉलेज जाकर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष राबे हसन नदवी और मुस्लिम धर्मगुरु कल्बे सादिक से मुलाकात की और यहां पर मौलानाओं के साथ चाय जलपान भी किया। यहां पर राहुल गांधी मुस्लिम युवाओं से भी रूबरू हुए।
इसके बाद आईटी चौराहा होते हुए राहुल का काफिला महानगर इलाके के रविदास मंदिर पहुंचा। राहुल ने रविदास मंदिर में दर्शन व पूजा-अर्चन किए। राहुल के साथ पार्टी के प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने भी रविदास मंदिर में मत्था टेका। वहां से निकलने के बाद राहुल हनुमान सेतु स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद परिवर्तन चौक पर महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो का शुभारंभ किया। परिवर्तन चौक पर वाल्मीकि समाज के लोगों ने राहुल का जोरदार स्वागत किया।
नेशनल
‘आपकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई मेरे दोस्त’, पीएम मोदी ने ट्रंप को ख़ास अंदाज में दी बधाई
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ही उन्हें बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है। दुनियाभर के लीडर्स डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दे रहे हैं। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर ‘दोस्त’ डोनाल्ड ट्रंप के साथ खुशनुमा पल की तस्वीरें की हैं और उन्हें बधाई दी है।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘आपकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रम्प। आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ाने जा रहे हैं। मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने व हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए उत्सुक हूं। आइए, मिलकर अपने लोगों की भलाई के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता तथा समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें।’
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के अब तक जो परिणाम सामने आए हैं, उसके मुताबिक, कमला हैरिस को 224 इलेक्टोरल वोट हासिल हुए हैं। दूसरी ओर डोनाल्ड ट्रंप 267 इलेक्टोरल वोट जीत चुके हैं औक कई अन्य राज्यों में कमला से आगे चल रहे हैं। इसलिए ये अब कंफर्म हो गया है कि अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ही होंगे। डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस ने चुनाव के बाद दी जाने वाली अपनी स्पीच को कैंसल कर दिया है। स्पीच कैंसल होने के बाद उनके समर्थक हावर्ड विश्वविद्यालय परिसर से चले गए। बड़ी संख्या में समर्थकों के वापस जाने का वीडियो भी सामने आया है।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म1 day ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद2 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म17 hours ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद2 days ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद2 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल