Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

लोगों ने फिर लूट ली ‘कांग्रेसी खाट’

Published

on

Loading

khat lootमिर्जापुर। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की सभा में एक बार फिर खाट के लिए लूट मच गई। बुधवार को यूपी के मिर्जापुर में राहुल की खाट सभा का आयोजन किया गया था। सभा खत्म होने के बाद स्थानीय खाट लेकर जाने लगे। वहीं मंच से स्थानीय नेता घोषणा करते रहे ‘खाट छोडक़र चले जाओ’ लेकिन लोग नहीं माने और खाट लेकर वहां से निकलते रहे। सभा में करीब 2000 नई खाट का इंतजाम किया गया था। बता दें कि इसी तरह की लूट पहले भी राहुल गांधी की देवरिया में आयोजित खाट सभा में हुई थी।

देवरिया से दिल्ली की किसान यात्रा पर निकले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को मिर्जापुर पहुंचे। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तो मनरेगा का एक वर्ष का बजट 35 हजार करोड़ रुपये था। मोदी ने तीन वर्ष का मनरेगा का बजट उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर दिया। मिर्जापुर में मडि़हान विधानसभा क्षेत्र के देवरी गांव मैदान में हुई खाट सभा में किसानों से सीधा संवाद किया। राहुल ने कहा कि किसानों के कर्ज माफ करने की मोदी को सुध नहीं है। किसानों को उपज का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। इसलिए आप लोग यूपी में कांग्रेस की सरकार बनाएं हम वादा करते हैं कि सूबे की तस्वीर बदल कर दिखा देंगे।

जैसे ही राहुल गांधी ने अपना भाषण पूरा किया वैसे ही सभा में मौजूद लोग खाट अपने साथ ले जाने लगे लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुस्तैदी दिखाते हुए कुछ खाट कब्जे में ले ली। इसके बावजूद कुछ लोग सभा स्थल से खाट लेकर निकलने में कामयाब रहे। इस दौरान एक शख्स ने खाट न मिलने पर निराशा भी जताई।

उल्लेखयीन है कि यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी खाट सभा का आयोजन कर रहे हैं लेकिन सभा में खाट के लिए मची लूट की घटनाओं ने सभी का ध्यान खींचा है।

आध्यात्म

नवरात्रि के चौथे दिन होती है मां कुष्मांडा की आराधना, भक्तों के सभी कष्ट हरती हैं मां

Published

on

By

Loading

नवरात्रि का चौथा दिन मां कूष्मांडा को समर्पित है। इस दिन मां कूष्मांडा की उपासना की जाती है।  मां कूष्मांडा यानी कुम्हड़ा। कूष्मांडा एक संस्कृत शब्द है, जिसका अर्थ है कुम्हड़ा, यानी कद्दू, पेठा। धार्मिक मान्यता है कि मां कूष्मांडा को कुम्हड़े की बलि बहुत प्रिय है। इसलिए मां दुर्गा के इस स्वरुप का नाम कूष्मांडा पड़ा।

मां को प्रिय है ये भोग

नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्मांडा को मालपुआ का प्रसाद अर्पित कर भोद लगाएं। ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आएगी। साथ ही इस दिन कन्याओं को रंग-बिरंगे रिबन या वस्त्र भेट करने से धन में वृद्धि होगी।

यूं करें मां कूष्मांडा की पूजा

मां कूष्मांडा की पूजा सच्चे मन से करें। मन को अनहत चक्र में स्थापित करें और मां का आशीर्वाद लें। कलश में विराजमान देवी-देवता की पूजा करने के बाद मां कूष्मांडा की पूजा करें। इसके बाद हाथों में फूल लें और मां का ध्यान करते हुए इस मंत्र का जाप करें।

सुरासम्पूर्णकलशं रुधिराप्लुतमेव च. दधाना हस्तपद्माभ्यां कूष्माण्डा शुभदास्तु।

माता कूष्मांडा हरेंगी सारी समस्याएं

जीवन में चल रही परेशानियों और समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए मां कूष्मांडा के इस मंत्र का जाप 108 बार अवश्य करें। ऐसा करने से सभी समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा।

दुर्गतिनाशिनी त्वंहि दारिद्रादि विनाशिनीम्।
जयंदा धनदां कूष्माण्डे प्रणमाम्यहम्॥

मां कूष्मांडा की पूजा के बाद इस मंत्र का 21 बार जप करें

सुरासम्पूर्ण कलशं रुधिराप्लुतमेव च।

दधाना हस्त पद्माभ्यां कूष्माण्डा शुभदास्तु मे॥

शास्त्रों में उल्लेख है कि इस मंत्र के जप से सूर्य संबंधी लाभ तो मिलेगा ही,साथ ही, परिवार में खुशहाली आएगी। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और आय में बढ़ोतरी होगी।

Continue Reading

Trending