Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

विद्रोहियों पर रासायनिक गैस से हमले का आरोप सिरे से झूठ : सीरिया

Published

on

Loading

दमिश्क, 2 जुलाई (आईएएनएस)| सीरिया की सेना ने शनिवार को उन रिपोर्ट को सिरे से खारिज कर दिया जिसमें कहा गया है कि उसने पूर्वी दमिश्क में संघर्षो के दौरान क्लोरीन गैस का उपयोग किया था। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सेना ने कहा कि दमिश्क के पूर्वी हिस्से में अयन टर्मा में विद्रोहियों पर क्लोरीन गैस से हमला करने संबंधी रिपोर्ट पूरी तरह से झूठी है।

सेना का बयान उन रिपोर्ट के बाद आया है जिनमें कहा गया था कि सीरिया की सेना द्वारा अयन टर्मा में क्लोरीन गैस के हमले में 30 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई थी।

सेना ने कहा, इन रिपोर्ट को आतंकी संगठनों द्वारा अपने नुकसान को सही साबित करने के लिए गढ़ा गया है। सेना ने कहा कि यह झूठ उजागर हो गया है और इस पर विश्वास नहीं किया जा सकता।

सेना ने दावा किया कि सीरिया ने न तो पहले कभी रासायनिक गैस का उपयोग किया है और न ही आगे ऐसा करने का इरादा है।

सीरिया की सरकार ने आगाह किया था कि विद्रोही सीरिया की सेना पर रासायनिक हमले की तैयार कर रहे हैं।

रासायनिक हमलों की खबरें पिछले साल अप्रैल में उस समय आई थीं, जब अमेरिका और विद्रोही संगठनों ने सीरिया की सेना पर पूर्वी-पश्चिम इदलिब प्रांत में खान शेखों पर एक हमले में रासायनिक हथियारों के उपयोग का आरोप लगाया था।

इस कथित हमले ने अमेरिका को केंद्रीय सीरिया में स्थित सैन्य अड्डे पर मिसाइल से हमला करने के लिए प्रेरित किया था।

सीरिया ने तब इन आरोपों को बिना किसी जांच के उस पर लगाने को अनुचित ठहराया था।

Continue Reading

खेल-कूद

भयंकर तूफान के बाद बारबाडोस में फंसी टीम इंडिया, एयरपोर्ट बंद, सभी खिलाड़ी होटलों में कैद

Published

on

Loading

नई दिल्ली। टी 20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया बारबाडोस में ही फंस गई है। जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी, उनका परिवार और सपोर्ट स्टाफ भारत के लिए रवाना होने ही वाले थे कि बारबाडोस में तूफान आने की घोषणा हो गई। इस वजह से सभी एयरपोर्ट्स फिलहाल बंद कर दिए गए हैं और उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। किसी को भी अपने घर से निकलने से मना किया गया है, इसलिए पूरे इलाके में कर्फ्यू जैसा माहौल है। यही कारण है कि टीम इंडिया अपने होटल रूम में ही फंस गई है।

विश्व कप विजेता टीम, जिसे पहले सोमवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे (भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे) बारबाडोस से रवाना होना था, उसे बेरिल तूफान के कारण बदलाव करना पड़ा। यह श्रेणी 3 तूफान है जो अब एक अत्यंत खतरनाक श्रेणी 4 में तब्दील हो गया है।
हालांकि, वर्तमान में यह तय नहीं है कि टीम इंडिया कब उड़ान भरेगी। तूफान के कारण वहां के एयरपोर्ट पर अभी ऑपरेशन रुके हुए हैं। स्थिति यह है कि एयरपोर्ट को एक दिन के लिए बंद करना पड़ सकता है।

बारबाडोस, सेंट लूसिया, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइन द्वीप, ग्रेनेडा और टोबैगो के लिए तूफान की चेतावनी जारी की गई थी। नेशनल हरिकेन सेंटर के अनुसार, सोमवार सुबह (स्थानीय समय) विंडवार्ड द्वीप पर पहुंचने पर बेरिल के बेहद खतरनाक तूफान बने रहने की संभावना है।

सोमवार तक बारबाडोस और विंडवार्ड द्वीप में 3 से 6 इंच बारिश होने की संभावना है। मौसम केंद्र ने कहा है कि बेरिल के बेहद खतरनाक तूफान बने रहने की संभावना है क्योंकि इसका केंद्र विंडवार्ड द्वीप से होते हुए पूर्व कैरिबियन की ओर बढ़ रहा है।

Continue Reading

Trending