Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

विश्व कप जीतने के बाद इंग्लिश महिलाओं का अगला लक्ष्य एशेज

Published

on

Loading

लंदन, 25 जुलाई (आईएएनएस)| लॉर्ड्स मैदान पर भारत के मुंह से जीत छीन चौथी बार विश्व कप जीतने के बाद इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम का अगला लक्ष्य आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली एशेज सीरीज पर कब्जा जमाना होगा। टीम के कोच मार्क रोबिंसन का ध्यान अब सिर्फ एशेज पर ही है। इंग्लैंड ने बीते रविवार को भारत को नौ रनों से हराते हुए विश्व विजेता का तमगा हासिल किया था।

बीबीसी ने रोबिंसन के हवाले से लिखा है, हमें एक टीम के तौर पर अभी भी विनम्र रहना पड़ेगा। टीम में काफी सुधार हुआ है, लेकिन कोई भी पूरी तरह से संपन्न नहीं होता है।

कोच के मुताबिक, एशेज टीम के लिए बड़ी परीक्षा साबित होगी, लेकिन हम वहां एक लय हासिल करते हुए और आत्मविश्वास के साथ जाएंगे। अगर हम एशेज लेकर आते हैं तो यह हमारे लिए विशेष साल होगा।

रोबिंसन ने कहा कि महिला क्रिकेट यहां से जरूर आगे बढ़ेगा, लेकिन वह पूरे विश्व टी-20 लीग के बारे में बात करते दौरान सावधानी बरतते दिखे। इस समय सिर्फ इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया में ही महिला टी-20 का आयोजन होता है।

उन्होंने कहा, इसे लेकर मैं थोड़ा चिंतित हूं, क्योंकि हमें खिलाड़ियों से ज्यादा से ज्यादा बातचीत करनी होगी। हम ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेलते हैं। इसलिए ज्यादा टूर्नामेंट्स में खिलाड़ियों को खोने की बात इस समय सही नहीं बैठती है।

Continue Reading

खेल-कूद

पहला टेस्ट हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने शामिल किया इस धाकड़ खिलाड़ी को

Published

on

Loading

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया ने मौजूदा ऑलराउंडर मिचेल मार्श की फिटनेस संबंधी चिंताओं के बीच एडिलेड में होने वाले बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दूसरे टेस्ट से पहले ब्यू वेबस्टर को अपनी टीम में शामिल किया है। तस्मानियाई खिलाड़ी को पहली बार अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, इससे पहले टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने दावा किया था कि मेजबान टीम 6 दिसंबर से शुरू होने वाले डे-नाइट टेस्ट के लिए 13 सदस्यीय टीम में कोई बदलाव नहीं करेगी।

33 साल के मिचेल मार्श को पर्थ में सीरीज के पहले मैच के बाद चोट लगी थी। उन्होंने ऑप्टस स्टेडियम में 17 ओवर फेंके थे। पर्थ टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया था। तस्मानिया के होबार्ट में एक दिसंबर 1993 को जन्में ब्यू वेबस्टर का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने अब तक 93 फर्स्ट क्लास, 54 लिस्ट ए और 89 टी20 मैच खेले हैं।

ये है भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश हेडलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।

Continue Reading

Trending