मुख्य समाचार
विश्व कप : मोइन ने दिलाई इंग्लैंड को पहली जीत
क्राइस्टचर्च | मोइन अली (128, 2 विकेट) के हरफनमौला खेल की बदौलत इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने हागले ओवल मैदान पर सोमवार को खेले गए आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-ए के अपने तीसरे मैच में स्कॉटलैंड को 119 रनों से हरा दिया। यह इस विश्व कप में लगातार दो हार के बाद इंग्लैंड की पहली जीत है। इंग्लैंड ने स्कॉटलैंड के सामने 304 रनों का लक्ष्य रखा था, जो इस गैर टेस्ट दर्जा प्राप्त टीम के लिए काफी बड़ा साबित हुआ। स्कॉटिश टीम 42.2 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 184 रन ही बना सकी।
स्टीवन फिन ने इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक तीन विकेट लिए जबकि जेम्स एंडरसन, मोइन और क्रिस वोक्स को दो-दो सफलता मिली। मोइन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। स्कॉटलैंड के लिए केल कोएत्जर ने सबसे अधिक 71 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान प्रेस्टन मोमसेन ने 26 और विकेटकीपर मैथ्यू क्रास ने 23 रन जोड़े। मोमसेन और कोएत्जर ने चौथे विकेट के लिए 60 रन जोड़े। अपनी 84 गेंदों की पारी में 11 चौके लगाने वाले कोएत्जर ने स्कॉटलैंड के लिए विश्व कप में दूसरी सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेली। सबसे बड़ी पारी 76 रनों की रही है, जो जीएम हेमिल्टन ने 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी।
इंग्लैंड को इससे पहले के दो पूल मैचों में हार मिली थी। उसे पहले मैच में आस्ट्रेलिया ने हराया था जबकि दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने करारी शिकस्त दी थी। दूसरी ओर, स्काटिश टीम अब तक खेले गए अपने दोनों मैच हार चुकी है। स्कॉटलैंड को इससे पहले न्यूजीलैंड ने हराया था। इससे पहले, स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। कप्तान प्रेस्टन मोमसेन का यह फैसला उस समय गलत साबित हुआ, जब मोइन और इयान बेल (54) ने पहले विकेट के लिए 172 रन जोड़कर अपनी टीम को मजबूत आधार दिया। बेल और मोइन ने विश्व कप में पहले विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी को अंजाम दिया। इसी नींव पर इंग्लैंड ने 50 ओवरों में आठ विकेट पर 303 रनो का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
स्कॉटलैंड की ओर से जोश डेवे ने चार विकेट लिए लेकिन वह इंग्लैंड को बड़ा स्कोर खड़ा करने से नहीं रोक सके। मोइन ने 107 गेंदों का सामना कर 12 चौके और पांच छक्के लगाए। वह 27 साल के अंतराल के बाद न्यूजीलैंड में एकदिवसीय शतक लगाने वाले पहले इंग्लिश बल्लेबाज बने। इससे पहले नेपियर में क्रिस ब्रॉड ने 106 रनों की पारी खेली थी। बेल ने 85 गेंदों का सामना किया और दो चौके लगाए। इन दोनों के अलावा कप्तान इयोन मोर्गन ने 42 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 46 रन बनाए। मोर्गन ने जेम्स टेलर (17) के साथ पांचवें विकेट के लिए 49 और फिर जोस बटलर (24) के साथ छठे विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी की। स्कॉटिश टीम ने 21 रन अतिरिक्त के तौर पर लुटाए।
प्रादेशिक
IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।
कौन हैं IPS संजय वर्मा?
IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।
कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।
-
लाइफ स्टाइल22 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल5 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश24 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद5 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद3 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
नेशनल5 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद