Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

‘विष्णु मंचू शॉर्ट फिल्म कांटेस्ट’

Published

on

Loading

तेलुगू अभिनेता विष्णु मंचू ने एक लघु फिल्म प्रतियोगिता की घोषणा की है। उनकी योजना इसे वार्षिक कार्यक्रम बनाने की है, ताकि युवा प्रतिभाओं को फिल्म जगत में आने का मौका मिले। ‘विष्णु मंचू शॉर्ट फिल्म कांटेस्ट’ के विजेता को विष्णु के फिल्म प्रोडक्शन हाउस 24 फ्रेम्स फैक्ट्री तले एक फिल्म का निर्देशन करने का अवसर मिलेगा।

यह प्रतियोगिता हर साल पोंगल पर्व के दौरान आयोजित होगी। इससे संबंधित विस्तृत जानकारी की घोषणा एक सप्ताह में होगी।

विष्णु ने एक बयान में कहा, “इस इंडस्ट्री में प्रवेश करने का मौका पाना कइयों के लिए बहुत मुश्किल है। यहां ऐसे बहुत से लोग हैं, जिनमें फिल्मों को एकदम नए नजरिए से पेश करने का माद्दा है। मैं तो बस उन प्रतिभाशाली लोगों के लिए एक रास्ता खोल रहा हूं। उन्हें उनके सपने साकार करने का मौका दे रहा हूं।”

प्रतियोगिता के इस साल के विजेता और भावी विजेताओं के नाम की घोषणा विष्णु के अभिनेता-फिल्म निर्माता पिता मोहन बाबू के जन्मदिन (19 मार्च) पर हुआ करेगी।

 

प्रादेशिक

एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, मांगी गई 50 लाख की रंगदारी

Published

on

Loading

पटना। भोजुपरी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह से 50 लाख की रंगदारी मांगी गई है। दो दिन में रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी मिली है। यही नहीं रंगदारी मांगने वाले ने अक्षरा सिंह से गाली-गलौज भी की।।

अक्षरा के मोबाइल पर 11 नवंबर की देर रात 12:20 बजे और 12:21 बजे यानी एक मिनट के अंदर दो अलग -अलग नंबर से धमकी भरे कॉल आये। कॉल करने वाले ने उनसे 50 लाख रु की मांग की। धमकी में कहा कि अगर रकम समय पर नहीं मिली तो जान से मार देंगे।

अक्षरा सिंह ने इस संबंध में दानापुर थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई। अक्षरा ने शिकायत में उन दोनों मोबाइल नंबरों का भी जिक्र किया है,जिनसे उन्हें धमकी भरे कॉल आए थे।

वहीं, पूरे मामले पर दानापुर थाना प्रभारी प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि उन्हें अक्षरा सिंह का आवेदन मिला है, उन्होंने कहा कि हमने आवेदन पर संज्ञान लिया है और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है। जांच पूरी होने के बाद उचित धाराओं के तहत केस दर्ज किया जाएगा। मामले में जो भी दोषी होगा उसे कड़ी सजा दी जाएगी।

Continue Reading

Trending