Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

वीवो नेक्स पॉप-अप सेल्फी कैमरा, 8 जीबी रैम के साथ लांच

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 19 जुलाई (आईएएनएस)| चीन की स्मार्टफोन निर्माता वीवो ने गुरुवार को मेड इन इंडिया ‘नेक्स’ स्मार्टफोन लांच किया, जो पॉप-अप सेल्फी शूटर से लैस है और इसकी कीमत 44,990 रुपये रखी गई है।

यह स्मार्टफोन 21 जुलाई से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ हाई-एंड स्पेसिफिकेशन दिया गया है, जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट, 8 जीबी रैम और 128 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज शामिल है।

कंपनी ने इस स्मार्टफोन के साथ एक नया कूलिंग सिस्टम भी लांच किया, जो हार्डकोर गेमर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है। कंपनी का कहना है कि यह सिस्टम डिवाइस को लंबे समय तक गेम खेलने के दौरान भी ठंडा रखेगा।

वीवो इंडिया के प्रमुख (विपणन रणनीति) निपुण मौर्या ने यहां संवाददाताओं को बताया, वीवो नेक्स स्मार्टफोन कंपनी का निर्माण कंपनी के उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित संयंत्र में किया जाएगा।

वीवो नेक्स में 16.74 सेमी (6.59 इंच) अल्ट्रा फुलव्यू स्क्रीन है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 19.24 फीसदी है, साथ ही इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी भी है। डिस्प्ले नोच-फ्री है और टॉप पर 2.16 एमएम, बॉटम पर 5.08 एमएम, और हरेक साइड पर 1.71 एमएम के बेजेल के साथ लगभग बेजेल-लेस 91.24 फीसदी स्क्रीन-टु-बॉडी रेशियो प्रदान करता है। 16.74 सेमी (6.59 इंच) के सुपर एमोलेड डिस्प्ले के प्रत्येक मिलीमीटर को बेहतरीन विजुअल इम्पैक्ट के लिए निर्मित किया गया है।

इस स्मार्टफोन का पिछला हिस्सा कांच से बना है, जिसके सिरे और किनारे गोलाकार हैं, इसलिए इसे हाथ में थामे रखना सरल है। बेहतरीन डिजाइन और एर्गोनॉमिक्स को सुनिश्चित करते हुए एक नैनो-प्रीसिजन लेजर का उपयोग किया गया है, ताकि पिछले हिस्से पर हजारों रंगों की छटा उभरे।

इस स्मार्टफोन में ग्राहकों के लिए दुनिया के पहले एलीवेटिंग फ्रंट कैमरा की पेशकश की गई है। नेक्स में 8 मेगापिक्सल का अगला कैमरा और 12प्लस5 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा सेट-अप है, जिनमें ड्यूअल पिक्सल टेक्नोलॉजी है, जो हर बार बेहतरीन शॉट देती है। फ्रंट कैमरा की फंक्शनैलिटी बेहद अनूठी है और यह स्मार्टफोन के टॉप पर एक स्लॉट में से उभरता है और सेल्फी लेने के बाद पहले वाली स्थिति में आ जाता है।

रियर कैमरा में ओआइएस टेक्नोलॉजी दी गई है जोकि नेक्स यूजर्स को ब्लर-फ्री एवं वेल-फोकस्ड पिक्च र्स एवं वीडियोज लेने में सक्षम बनाती है, उन स्थितियों में भी जब कोई ऑब्जेक्ट या फोटोग्राफर तेजी से चल रहे हों।

कंपनी का दावा है कि एआई टेक्नोलॉजी का लाभ उठाते हुए, नेक्स का कैमरा फोटो की स्थितियों का पता लगाकर प्रत्येक शॉट को बेहतर बनाने में सक्षम है। समय के साथ, नेक्स का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बड़ी तेजी से सही तस्वीर लेना ‘सीख’ लेता है।

एआई फोटो दृश्यों को पहचान कर स्टाइलिश फिल्टर्स का भी सुझाव देता है। लाइव फोटो, फेस ब्यूटी, बैकलाइट एचडीआर, पोट्र्रेट बोकेह, पैनोरमा, एआर स्टिकर्स, फिल्टर्स, स्लो मोशन, बैकलाइट, टाइम लैप्स आदि विशेषताएं फोटोग्राफी को विविधतापूर्ण और रोचक बनाती हैं।

Continue Reading

नेशनल

क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?

Published

on

Loading

नई दिल्ली। राहुल गांधी के पास ब्रिटेन की भी नागरिकता है और इसलिए उनकी भारतीय नागरिकता रद्द कर दी जानी चाहिए.’ एस विग्नेश शिशिर ने यह दावा करते हुए एक जनहित याचिका दायर की है, जिस पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को फैसला करने का निर्देश दिया. इस दौरान केंद्र सरकार की तरफ से पेश डिप्टी सॉलिसिटर जनरल ने कहा, ‘याचिकाकर्ता की तरफ से कुछ दस्तावेज गृह मंत्रालय को मिले हैं और वह इस पर विचार कर रहा है कि राहुल गांधी की नागरिकता रद्द की जानी चाहिए या नहीं.’

जस्टिस एआर मसूदी और सुभाष विद्यार्थी की डिविजन बेंच ने अपर सॉलिसिटर जनरल एसबी पांडेय को निर्देश दिया कि वो तीन हफ्ते के अंदर इस बारे में गृह मंत्रालय से निर्देश प्राप्त करें और अगली तारीख पर इसका जवाब पेश करें. इस मामले की सुनवाई अब 19 दिसबंर को रखी गई है.

मामले की पूरी जानकारी

राहुल गांधी की नागरिकता से जुड़ा विवाद तब शुरू हुआ जब लखनऊ हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई, जिसमें आरोप लगाया गया कि राहुल गांधी के पास ब्रिटिश नागरिकता है। याचिकाकर्ता एस विग्नेश शिशिर ने दावा किया कि उन्होंने गहन जांच के बाद यह निष्कर्ष निकाला है कि राहुल गांधी के पास यूके की नागरिकता है। शिशिर ने यह भी कहा कि उनके पास कुछ गोपनीय जानकारी है, जिससे यह साबित होता है कि राहुल गांधी का विदेशी नागरिकता प्राप्त करना कानून के तहत भारतीय नागरिकता को रद्द करने का कारण हो सकता है।

पहले इस मामले में शिशिर की याचिका को जुलाई 2024 में खारिज कर दिया गया था, लेकिन इसके बाद शिशिर ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के पास शिकायत की थी, जिसमें कोई एक्शन नहीं लिया गया। फिर से इस मामले को अदालत में लाया गया और अब गृह मंत्रालय से राहुल गांधी की नागरिकता पर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Continue Reading

Trending