प्रादेशिक
शिवराज की पत्नी की कंपनी को मैगनीज खदान : कांग्रेस
भोपाल | मध्य प्रदेश की कांग्रेस इकाई ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर पद और अधिकारों का दुरुपयोग कर बालाघाट जिले में अपनी पत्नी साधना सिंह की कंपनी एसएस मिनरल्स भोपाल को मैगनीज खदान आवंटित करने का आरोप लगाया है। राजधानी भोपाल में गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता के. के. मिश्रा ने कहा कि नियमत: सत्ता में रहते हुए मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी लाभ अर्जित नहीं कर सकते हैं, लेकिन इसे दरकिनार करते हुए बालाघाट जिले के पौनिया गांव में 17.9 एकड़ क्षेत्र में फैली मैगनीज खदान एसएस मिनरल्स को 2007 में 10 वषरें के लिए आवंटित किया गया।
मिश्रा ने आगे कहा कि जब खदान आवंटित की गई थी तब प्रोसेसिंग इकाई लगाने का भी अनुबंध हुआ था, लेकिन अब तक इकाई नहीं लगाई गई है। खनिज पट्टा के नियमों व शर्तो का भी पालन नहीं किया गया। उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की। मिश्रा का आरोप है कि एसएस मिनरल्स को आवंटित खदान आरक्षित वन में है और जब यह आवंटन हुआ था, खनिज विभाग मुख्यमंत्री चौहान के पास ही था।
कांग्रेस प्रवक्ता के मुताबिक, आपराधिक षड्यंत्र के तहत यह खदान आवंटित की गई थी। इसमें बालाघाट के तत्कालीन जिलाधिकारी गुलशन बामरा, खनिज अधिकारी प्रकाश राय और तत्कालीन प्रमुख सचिव (खनिज) एस. के. मिश्रा शामिल हैं। लिहाजा इन अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
उत्तर प्रदेश
सीएम योगी ने निकाला नया नारा…. ‘जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई’
लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीरापुर विधानसभा के मोरना क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। बटेंगे तो कटेंगे के बाद यहां उन्होंने नए नारा देते हुए कहा कि जहां दिखा सपाई, वहां बिटिया घबराई।
उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मै यहां भाषण कर रहा था तब पब्लिक के बीच से एक नारा आ रहा था। वह नारा था, 12 से 2017 के बीच में एक नारा चलता था, जिस गाड़ी पर सपा का झण्डा समझो उस पर बैठा है कोई। इसके आगे जनता के बीच से आवाज आई कि ..गुण्डा।
इसके आगे मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि भाईयों बहनों आज मै कह सकता हूं कि जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई। मुख्यमंत्री प्रदेश की उन घटनाओं का जिक्र किया जिसमें बेटियों के साथ बलात्कार हुआ और उसमें सपा से जुड़े लोग आरोपित पाए गए। योगी ने कहा कि आपने इनके कारनामों को देखा होगा। अयोध्या और कन्नौज में यह नजारा देखा होगा। समाजवादी पार्टी का यह नया ब्रांड है। इनको लोकलाज नहीं है। ये आस्था के साथ भी खिलवाड़ करते हैं। यह ऐसे लोग हैं जिनसे पूरे समाज को खतरा है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आज पश्चिम उत्तर प्रदेश में तीन जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। विधान सभा की नौ सीटों पर हो रहे चुनाव में प्रचार की कमान उन्होंने खुद संभाल ली है। उनके साथ दो उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और यूपी भाजपा के अध्यक्ष समेत अन्य नेता भी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं।
-
आध्यात्म3 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल3 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
मनोरंजन2 days ago
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही दिल की बात
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली की हवा में घुला जहर, कई इलाकों में AQI 400 तक पहुंचा
-
मनोरंजन3 days ago
बिग बॉस सीजन 18 अब अपने मजेदार मोड़ पर, इसी बीच चार लोग हुए नॉमिनेट
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
हरदोई में भीषण सड़क हादसा, डीसीएम-ऑटो की टक्कर में 10 की मौत
-
प्रादेशिक3 days ago
झारखंड राज्य आदिवासियों का है और वे ही इस पर शासन करेंगे: हेमंत सोरेन
-
मनोरंजन20 hours ago
ईशान खट्टर अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड चांदनी के साथ डिनर डेट पर गए, मीडिया को देख चौंका कपल