IANS News
शी जिनपिंग दूसरी बार चीन के राष्ट्रपति निर्वाचित
बीजिंग, 17 मार्च (आईएएनएस)। चीन की संसद ने शनिवार को शी जिनपिंग को एक बार फिर देश का राष्ट्रपति चुन लिया जबकि उनके करीबी सहयोगी वांग किशान उपराष्ट्रपति चुने गए।
शी (64) का दोबारा निर्वाचित होना एक तरह से औपचारिकता मात्र थी क्योंकि चीन के शीर्ष निकाय ने 11 मार्च को संविधान के उस नियम को खत्म कर दिया, जिसके अंतर्गत राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के लिए दो बार का कार्यकाल ही निश्चित था।
शी साल 2013 में चीन के राष्ट्रपति बने थे। उन्हें केंद्रीय सैन्य आयोग का अध्यक्ष भी दोबारा निर्वाचित किया गया।
शी की तरह ही वांग की नियुक्ति भी हैरान कर देने वाली नहीं रही। वांग(69) को शी का काफी भरोसेमंद सहयोगी माना जाता है और उन्होंने देश में भ्रष्टाचार रोधी अभियान की अगुवाई की है।
जहां शी के पक्ष में सभी 2,970 वोट पड़े, वहीं वांग के निर्वाचन के खिलाफ मात्र एक वोट पड़ा।
पिछले वर्ष, वांग को कम्युनिस्ट पार्टी के सात सदस्यीय स्थायी समिति से बाहर होना पड़ा था क्योंकि इस समिति में बने रहने की अधिकतम आयुसीमा 68 वर्ष ही है। इसके बावजूद उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद देश में उनके प्रभाव में कोई कमी नहीं आएगी।
इसके अलावा ली झांशु एनपीसी के चेयरपर्सन चुने गए। ली स्थायी समिति के सदस्य हैं और शी के चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं। उन्होंने कम्युनिस्ट पार्टी में शी के प्रभाव को बढ़ाने में मदद की है।
चीनी संसद में वार्षिक सत्र चल रहा है और इस दौरान संसद में बेहतर कार्य के लिए मंत्रिमंडल में बदलाव की योजना के प्रस्ताव को स्वीकार किया गया।
सरकार में बदलाव के अंतर्गत चीन के विदेश मंत्री को देश के शीर्ष राजनयिक स्टेट काउंसिलर का दर्जा दिया जा सकता है।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
फैशन3 days ago
बालों को काला-घना और मजबूत बनाने के लिए अपनाएं यह आसान उपाय
-
क्रिकेट3 days ago
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
-
नेशनल3 days ago
उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर बोला चुनाव आयोग- SOP के तहत हुई चेकिंग, नियम सबके लिए समान
-
पंजाब20 hours ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया
-
अन्य राज्य2 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल2 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद2 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल2 days ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात