Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

WHAT! श्रीदेवी की बेटी ‘जाह्नवी’ को मिला ऐसा सरप्राइज GIFT कि……

Published

on

Loading

नई दिल्ली। श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने बॉलीवुड में एंट्री के ‌लिए जोरों-शोरों के साथ तैयारियां कर ली हैं। करण जौहर निर्देशित फिल्म ‘धड़क’ में जहां वो शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के साथ नजर आने वाली हैं। बता दें कि, इस फिल्म के आने से पहले ही जाह्नवी ईशान के बेहद नजदीक आ चुकीं हैं।

Image result for jhanvi and ishaanजी हां। दरअसल, इस फिल्म के अलावा जाह्नवी ईशान खट्टर के साथ अपने अफेयर को लेकर भी चर्चा में हैं।अपनी डेब्यू के लिए ईशान और जाह्नवी ने ‘जिंगाट’ गाने का हिंदी वर्जन शूट किया है।Image result for jhanvi and ishaanइस फिल्म के लिए दोनों कड़ी मेहनत भी कर रहे हैं। हाल ही में खबर आई थी कि ईशान अपनी डेब्यू फिल्म रिलीज होने से पहले ही जाह्नवी पर काफी पैसे लुटा रहे हैं। अपनी फिल्म ‘Beyond The Clouds’ के प्रमोशन के लिए वो इस्तांबुल गए थे। जहां उन्होंने जाह्नवी के लिए ज्वैलरी, परफ्यूम और कपड़े खरीदे।

Image result for jhanvi and ishaanहाल ही में उन्हें मां श्रीदेवी के साथ लैक्मे फैशन वीक में भी नजर आईं  थीं।

Image result for jhanvi and ishaanइस इवेंट में जाह्नवी और मां श्रीदेवी दोनों ही डिजाइनर अनामिका खन्ना की ड्रेस में नजर आईं। श्रीदेवी ने ग्रे कलर की साड़ी के साथ जैकेट डाला हुआ था। वहीं जाह्नवी ग्रे कलर के जंप सूट में काफी सुन्दर लग रही थीं।

Image result for jhanvi and ishaan

 

Continue Reading

ऑफ़बीट

मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश

Published

on

By

Loading

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।

क्या है पूरा मामला?

एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।

परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।

जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।

Continue Reading

Trending