Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

सडेन डेथ में रोमांचक अंदाज में सीएजी ने जीता खिताब 

Published

on

Loading

फाइनल में उत्तराखंड फुटबॉल क्लब को 8-7 से दी मात

लखनऊ। सीएजी नई दिल्ली की तेजतर्रार टीम ने कांटे की टक्कर में निर्धारित समय और टाई ब्रेेकर में भी बराबरी पर रहने के बाद सडेन डेथ में परविंद्र, निखिल और जैक्सन दास  द्वारा किए गोल और गोलकीपर मानवीर के सुंदर बचाव के सहारे ‘सुपर स्पोर्ट्स कप’ दसवीं इण्डियन ऑयल ऑल इण्डिया फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब 8-7 से जीत दर्ज करते हुए अपने नाम कर लिया।


सुपर स्पोर्ट्स सोसायटी (एसएसएस) के तत्वावधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में संपन्न चार लाख रूपए की प्राइजमनी वाले इस टूर्नामेंट के  फाइनल में दोनों टीमें एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती रही पहला गोल करने में सफलता उत्तराखंड को मिली। टीम से खेल के 19वें मिनट में धीरज ने प्रतिद्वंद्वी गोलकीपर को चकमा देते हुए गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी। हालांकि इसके थोड़ी देर बाद ही सीएजी से मिथुन विल्वट ने प्रतिद्वंद्वी के डिपफेंस को भेदते हुए 25वें मिनट में टीम के लिए बराबरी का गोल दागा।


इस दौरान सीएजी ने लंबे पास और तालमेल भरे खेल का परिचय देते हुए लगातार आक्रामकता बनाए रखी तो दूसरी ओर उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने जोश व पूरी ताकत से उन्हें टक्कर दी। पहले हॉफ में स्कोर 1-1 से बराबर रहने के बाद दूसरे हॉफ में दोनों ही टीमों ने बढ़त का गोल दागने की कोशिश की लेकिन इस दौरान उत्तराखंड व सीएजी दोनों ने डिफेंसिव रणनीति का सहारा लिया जिसके चलते दूसरा गोल नहीं हो सका।


इसके बाद मैच का परिणाम जानने के लिए टाईब्रेकर का सहारा लिया गया जिसमें सीएजी से मिथुन, शाहनवाज बशीर, जीशान प्रीत सिंह ने लगातार तीन सफल शॉट खेले। वहीं उत्तराखंड फुटबॉल क्लब से विकास, आशीष के लगातार दो सफल शॉट के बाद अमन असफल हो गए। इस दौरान सीएजी से शफीक अहमद के शॉट को उत्तराखंड के गोलकीपर ने रोक लिया। इसके बाद उत्तराखंड से मनु व पांडे ने सपफल शॉट खेला तो सीएजी से मुमताज ने सपफल शॉट खेलकर मुकाबले को पिफर से 5-5 से बराबरी पर ला दिया।  इसके बाद सडेन डेथ में सीएजी से परविंद्र, निखिल और जैक्सन दास ने सफल शॉट खेला तो उत्तराखंड से नितेश व आयुष के गोल के बाद नितिन रावत की किक को सीएजी के गोलकीपर मानवीर सिंह ने रोक कर टूर्नामेंट का खिताब टीम की झोली में डाल दिया। फाइनल के मैन ऑफ द मैच उत्तराखंड के मोनू चुने गए।
विशिष्ट पुरस्कारों में सीएजी के पी.सुधाकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, सीएजी के शाहनवाज बशीर हाईएस्ट स्कोरर व बेस्ट गोलकीपर सीएजी के ही मानवीर सिंह को पांच-पांच हजार रूपए का नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Continue Reading

खेल-कूद

ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। इस बीच भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भले ही अभी वनडे क्रिकेट से दूर हैं लेकिन इसके बाद भी उन्हें हल्का सा फायदा मिला है।

शाहीन अफरीदी की रेटिंग अब 696 हो गई है। जो उनकी ऑलटाइम हाई रेटिंग भी है। इससे पहले वे यहां तक कभी नहीं पहुंचे थे। अफगानिस्तान के ​राशिद खान 687 की रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। साउथ अफ्रीका के केशव महाराज को दो स्थानों का नुकसान हुआ है और वे अब नंबर तीन पर खिसक गए है। उनकी रेटिंग घटकर 674 की रह गई है। कुलदीप यादव को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे अब 665 की रेटिंग के साथ नंबर 4 पर हैं।

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को भी फायदा

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पिछले लंबे अर्से से कोई भी वनडे मुकाबला नहीं खेला है। इसके बाद भी उन्हें दो स्थान का फायदा इस बार की वनडे रैंकिंग में हो गया है। वे अब 645 की रेटिंग के साथ नंबर 6 पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को भी दो स्थानों का फायदा हुआ है, वे 643 की रेटिंग के साथ नंबर 7 पर हैं।

भारत के ही मोहम्मद सिराज भी दो स्थानों की छलांग लगाकर अब नंबर 7 पर आ गए हैं। उनकी रेटिंग भी 643 की है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड को नुकसान हुआ है। जैम्पा पांच स्थान खिसक गर नंबर 9 और जोश हेजलवुड तीन स्थान नीचे आकर सीधे नंबर 10 पर पहुंच गए हैं। इस बार की रैंकिंग काफी ज्यादा दिलचस्प दिख रही है।

Continue Reading

Trending