Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

सतर्कता अधिकारियों की नियुक्ति पर केंद्र को नोटिस

Published

on

Loading

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) के.वी.चौधरी और सतर्कता आयुक्त (वीसी) टी.एम.भसीन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली जनहित याचिका पर गुरुवार को केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया। केंद्र में यह याचिका गैर-सरकारी संगठन ‘कॉमन कॉज’ ने दायर की है, जिसमें चौधरी और भसीन की नियुक्तियों को ‘संस्थागत शुचिता’ के सिद्धांत के विरुद्ध बताते हुए इन्हें पद से हटाने का अनुरोध किया गया है।

सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति एचएल दत्तू, न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा और न्यायमूर्ति अमिताव रॉय की पीठ ने केंद्र सरकार के साथ-साथ चौधरी और भसीन को भी नोटिस जारी किया और उनसे दो सप्ताह के भीतर जवाब मांगा। न्यायालय ने कॉमन कॉज को भी निर्देश दिया कि यदि उसके पास भी कोई अन्य दावा है तो उसे एक सप्ताह के भीतर पेश करे। कॉमन कॉज के वकील ने अदालत से केंद्र सरकार को उस बैठक का विवरण देने के लिए निर्देश देने का अनुरोध किया, जिसमें चौधरी और भसीन की नियुक्ति के बारे में फैसला लिया गया।

उन्होंने चौधरी और भसीन की नियुक्ति के लिए चयन समिति के समक्ष रखे गए दस्तावेजों की जानकारी भी मांगी। न्यायालय ने इन दस्तावेजों को हासिल करने के लिए कॉमन कॉज के वकील से उचित तरीके से अर्जी देने को कहा। कॉमन कॉज की ओर से दायर जनहित याचिका में यह भी कहा गया है कि चौधरी की सीवीसी के पद पर नियुक्ति से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से कई प्रतिनिधिमंडलों ने मिलकर यह विस्तार से बताया था कि क्यों चौधरी इतनी महत्वपूर्ण संस्था के प्रमुख होने के योग्य नहीं हैं।

नेशनल

केरल के कन्नूर जिले में चोरों ने व्यवसायी के घर से उड़ाए एक करोड़ रुपये, सोने के 300 सिक्के

Published

on

Loading

कन्नूर। केरल के कन्नूर जिले में चोरों के एक गिरोह ने वालापट्टनम में एक व्यवसायी के घर से एक करोड़ रुपये की नकदी और सोने की 300 गिन्नियां चुरा लिए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।पुलिस के मुताबिक चोरी की यह घटना उस समय हुई जब व्यवसायी और उसका परिवार एक विवाह समारोह में भाग लेने के लिए तमिलनाडु के मदुरै गए हुए थे। उन्होंने बताया कि चोरी का पता तब चला जब रविवार रात को व्यवसायी का परिवार घर लौटा और लॉकर में रखा कीमती सामान गायब पाया।

सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घर के सभी लोग 19 नवंबर से ही घर से बाहर थे। और संदेह है कि चोरों ने रसोई की खिड़की की ग्रिल काटकर घर में प्रवेश किया। सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा जा सकता है।

चोरों को लिए गए फिंगरप्रिंट

पीड़ित परिवार के एक रिश्तेदार ने मीडिया को बताया कि नकदी, सोना और अन्य कीमती सामान आलमारी में बंद करके रखे गए थे। इसकी चाबी दूसरे कमरे में रखी गई थी। पुलिस और ‘फिंगरप्रिंट’ (अंगुलियों के निशान) लेने वाले विशेषज्ञों की एक टीम घर पहुंची और सुबूत एकत्र किए तथा आरोपियों को पकड़ने के लिए व्यापक तलाश अभियान चलाया गया है।

Continue Reading

Trending