मुख्य समाचार
सरकार ने बगैर तैयारी के जल्दबाजी में विमुद्रीकरण किया : कांग्रेस
नई दिल्ली | कांग्रेस पार्टी ने जल्दबाजी और बगैर समुचित तैयारी के 500 और 1000 के नोटों का विमुद्रीकरण करने को लेकर शनिवार को नरेंद्र मोदी सरकार की तीखी आलोचना की। पार्टी ने कहा कि पूरा राष्ट्र इसी वजह से परेशानी झेल रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा, “यह एक ऐसा फैसला है, जो पूरी तरह सोच-विचार कर नहीं, उतावलेपन में लिया गया है। काले धन को दूसरे तरह के काले धन के रूप में बदला जा रहा है।”
सिब्बल ने मोदी पर निशाना साधते हुए विमुद्रीकरण को एक जुमला करार दिया।
कांग्रेस ने मोदी पर इस बात के लिए भी निशाना साधा कि वह देश को अराजकता की स्थिति में छोड़कर खुद जापान यात्रा कर रहे हैं।
कांग्रेस ने कहा, “ऐसे समय में जब प्रधानमंत्री को देश में होना चाहिए था, वह यहां नहीं जापान में हैं।”
सिब्बल ने कहा कि सरकार के इस कदम से लोगों को असुविधा झेलनी पड़ रही है। बैंक और एटीएम के सामने जमा करने या पुराने नोट बदलकर नए नोट लेने के लिए लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं।
सिब्बल ने सवाल किया, “पैसा मेरा है, खाता मेरा है तो हम लाइन में खड़ा होकर इंतजार क्यों करें?”
उन्होंने कहा, “नरेंद्र मोदी खुद को आम आदमी कहते हैं, लेकिन न तो वह कभी एटीएम के सामने लाइन में लगे हैं और न ही जानते हैं कि किस तरह से खर्चा चलता है। वह आटा, दाल, चीनी का दाम भी नहीं जानते।”
सिब्बल की यह प्रतिक्रिया कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के एक बैंक के सामने पैसा निकालने के लिए बाहर लाइन में खड़े होने के बाद आई है।
सिब्बल ने मांग की कि नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने से पहले जितने भी पैसे खर्च किए, उसकी जांच के लिए एक जांच आयोग गठित किया जाए।
जनता की परेशानी को देखते हुए सरकार ने आवश्यक उपभोक्ता सुविधाओं पर प्रतिबंधित मुद्रा स्वीकारने की अवधि 14 नवंबर की मध्य रात्रि तक बढ़ा दी है। पहले यह सुविधा सिर्फ 72 घंटे के लिए ही थी।
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग का प्रस्ताव- पुरुष दर्जी नहीं ले सकेंगे महिलाओं की माप, जिम में महिला ट्रेनर जरुरी
लखनऊ। अगर आप महिला हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, यूपी में महिलाओं की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए उ.प्र. राज्य महिला आयोग ने कुछ अहम फैसले लिए हैं जिसे जानना आपके लिए बेहद ज़रूरी हैं। शुक्रवार को आयोग की बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई अहम फैसले लिए गए। जो की इस प्रकार हैं।
1- महिला जिम/योगा सेन्टर में, महिला ट्रेनर होना चाहिए तथा ट्रेनर एवं महिला जिम का सत्यापन अवश्य करा लिया जाये।
2-महिला जिम/योगा सेन्टर में प्रवेश के समय अभ्यर्थी के आधार कार्ड/निर्वाचन कार्ड जैसे पहचान पत्र से सत्यापन कर उसकी छायाप्रति सुरक्षित रखी जाये।
3- महिला जिम/योगा सेन्टर में डी.वी.आर. सहित सी.सी.टी.वी. सक्रिय दशा में होना अनिवार्य है।
4. विद्यालय के बस में महिला सुरक्षाकर्मी अथवा महिला टीचर का होना अनिवार्य है।
5. नाट्य कला केन्द्रों में महिला डांस टीचर एवं डी.वी.आर सहित सक्रिय दशा में सी.सी.टी.वी. का होना अनिवार्य है।
6. बुटीक सेन्टरों पर कपड़ों की नाप लेने हेतु महिला टेलर एवं सक्रिय सी.सी.टी.वी. का होना अनिवार्य है।
7. जनपद की सभी शिक्षण संस्थाओं का सत्यापन होना चाहिये।
8. कोचिंग सेन्टरों पर सक्रिय सी.सी.टी.वी. एवं वाशरूम आदि की व्यवस्था अनिवार्य है।
9. महिलाओं से सम्बन्धित वस्त्र आदि की ब्रिकी की दुकानों पर महिला कर्मचारी का होना अनिवार्य है।
-
आध्यात्म3 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल3 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
मनोरंजन2 days ago
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही दिल की बात
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली की हवा में घुला जहर, कई इलाकों में AQI 400 तक पहुंचा
-
मनोरंजन3 days ago
बिग बॉस सीजन 18 अब अपने मजेदार मोड़ पर, इसी बीच चार लोग हुए नॉमिनेट
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
हरदोई में भीषण सड़क हादसा, डीसीएम-ऑटो की टक्कर में 10 की मौत
-
प्रादेशिक3 days ago
झारखंड राज्य आदिवासियों का है और वे ही इस पर शासन करेंगे: हेमंत सोरेन
-
मनोरंजन19 hours ago
ईशान खट्टर अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड चांदनी के साथ डिनर डेट पर गए, मीडिया को देख चौंका कपल