नेशनल
सर्वोच्च न्यायालय में प्रभावी क्रेच की जरूरत : इंदिरा जयसिंह
नई दिल्ली | सर्वोच्च न्यायालय में अब तक शिशु देखभाल केंद्र शुरू नहीं हो पाया है, इस बीच वरिष्ठ अधिवक्ता इंदिरा जयसिंह ने कहा कि महिला कर्मचारी ‘शोपीस’ की जगह प्रभावी सुविधा चाहती हैं। सर्वोच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार (आम प्रशासन) ने एक जुलाई, 2015 को होने वाले इसके उद्घाटन को स्थगित कर दिया, क्योंकि इससे पहले महिला वकील अनिंदिता पुजारी ने क्रेच में अपूर्णता की बात करते हुए 29 जून को इसके खिलाफ याचिका दायर की थी।
जयसिंह ने बुधवार शाम कहा, “उद्घाटन को स्थगित करने की अपेक्षा सर्वोच्च न्यायालय याचिकाकर्ता को चर्चा के लिए बुला सकता था। हम एक शोपीस क्रेच नहीं चाहते। हम पिछले तीन सालों से क्रेच की मांग कर रहे हैं। सर्वोच्च न्यायालय ने न तो इसकी स्थापना न ही इसके उद्घाटन को खारिज करते वक्त मुझसे संपर्क किया।” इसकी कमियों को गिनाते हुए पुजारी ने अपनी याचिका में कहा कि अब तक जहां छह से दो साल के बच्चों को रखे जाने का प्रावधान रहा है, वहीं अब छह महीने से छह साल तक के बच्चों को रखे जाने को मंजूरी दी जानी चाहिए। उन्होंने एक क्रेच सह दैनिक देखभाल इकाई और मांओं को चिकत्सीय सुविधा देने वाले केंद्र की जरूरत पर भी प्रकाश डाला।
जयसिंह ने इसके लिए 5,000 रुपये के प्रस्तावित शुल्क की भी आलोचना की। उन्होंने कहा, “यह सर्वोच्च न्यायालय की जिम्मेदारी है कि वह अपने कर्मचारियों का ख्याल रखे और क्रेच की सुविधा मुफ्त होनी चाहिए।” पुजारी ने कहा, “मैं चाहती हूं कि अन्य महिलाएं ऐसी सुविधाओं का लाभ उठा सकें। इस याचिका का मकसद इसे और प्रभावी बनाना है।” उन्होंने अपनी याचिका में इस बात पर भी ध्यान दिलाया कि इन कार्यो के लिए जिन सहायकों तथा प्रभारियों की नियुक्ति को लेकर सर्कुलर जारी किया गया है, उसमें उनके बच्चों के देखभाल संबंधी विशिष्ट ज्ञान और अनुभव संबंधी योग्यता का जिक्र नहीं किया गया है। पुजारी ने याचिका में कहा कि ऐसे केंद्रों में सिर्फ 10 बच्चों को रखे जाने की सीमा तय की गई है, जो कि इसके उद्देश्य को ही समाप्त कर देती है।
नेशनल
राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे, पीपलेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन कर लिया हनुमान जी का आशीर्वाद
लखनऊ। कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक दिवसीय रायबरेली के दौरे पर हैं। राहुल गांधी ने रायबरेली लखनऊ बॉर्डर स्थित पीपलेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन कर हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इसके बाद डिग्री कॉलेज चौराहा शहीद चौक पर पहुंचे। यहां माल्यार्पण कर डिग्री कॉलेज चौराहे का लोकार्पण किया।
लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उन्होंने सड़क मार्ग से रायबरेली तक का रास्ता तय किया। इस बीच वह चुरुवा हनुमान मंदिर में पूजा करने के लिए भी रुके। रायबरेली पहुंचने के बाद राहुल गांधी दिशा की बैठक में शामिल हुए। लोकसभा चुनाव के बाद राहुल का अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में तीसरा और यूपी का 5वां दौरा है।
कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी का कहना है कि राहुल गांधी के दौरे से उत्तर प्रदेश कांग्रेस में नई ऊर्जा आएगी। चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ेगा। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लखनऊ पहुंच गए हैं। वह एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से रायबरेली के लिए रवाना हो गए हैं।
इसके पहले राहुल गांधी को रिसीव करने आए कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी एक जागरूक और जिम्मेदार नेता हैं। वह रायबरेली संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों की स्थिति जानने के लिए दिशा की बैठक में हिस्सा लेंगे। बैठक के बाद 2:30 बजे राहुल गांधी फुरसतगंज एयर पोर्ट के लिए रवाना होंगे।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म2 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद4 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल9 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद9 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद7 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
खेल-कूद1 day ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज