Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

सुरक्षा को लेकर मिले आश्वासन से खुश है दक्षिण अफ्रीका

Published

on

Loading

हेडिंग्ले, 24 मई (आईएएनएस)| मैनचेस्टर में हुए आतंकी हमले के बाद क्रिकेट जगत में सुरक्षा को लेकर सवाल उठे हैं। अगले महीने इंग्लैंड में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका को यहां एकदिवसीय श्रृंखला खेलनी है। दक्षिण अफ्रीका को इस श्रृंखला के बाद चैम्पियंस ट्रॉफी और फिर टेस्ट श्रृंखला भी खेलनी है। टीम तकरीबन तीन महीने इंग्लैंड में रहेगी।

मैनचेस्टर में हुए आंतकी हमले के बाद दक्षिण अफ्रीका की सुरक्षा को लेकर चिंता गहरा गई थी लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) अधिकारियों से मिले आश्वासन के बाद टीम प्रबंधन ने राहत की सांस ली है।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने दक्षिण अफ्रीका टीम के मैनेजर मोहम्मद मूसाजी के हवाले से लिखा है, खिलाड़ियों को काफी चिंता थी। उनमें इस बात को लेकर काफी चर्चा थी। हम ईसीबी और सुरक्षा मैनेजर से लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने हमें सुरक्षा को लेकर आश्वसन और गारंटी दी है और अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराई है। हमसे कहा गया है कि स्टेडियम, अभ्यास सत्र के दौरान पर्याप्त सुरक्षा रहेगी।

दौरे का आखिरी टेस्ट दक्षिण अफ्रीका को मैनचेस्टर में ही खेलना है और टीम जिस होटल में ठहरेगी, वह आतंकी वारदात वाली जगह के बिल्कुल पास है।

टीम मैनेजर ने कहा, आखिरी टेस्ट मैच के लिए जब हम मैनचेस्टर आएंगे तो हमारा होटल उस स्थान से काफी करीब होगा जहां हमला हुआ है। इसलिए हमारी चिंता जायज थी। मेरा मानना है कि प्रक्रिया शुरू हो गई है और खिलाड़ियों को सुरक्षित रखने के पुख्ता इंतजाम किए जा चुके हैं।

इससे पहले आईसीसी ने भी हमले के बाद ईसीबी से पुख्ता सुरक्षा इंतजामात को लेकर बातचीत की थी।

Continue Reading

खेल-कूद

भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बने टेस्ट के नंबर 1 गेंदबाज

Published

on

Loading

पर्थ। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है। टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में बड़ा उथलपुथल हुआ है और भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को पछाड़ा है। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विककेट झटके थे। जिसका फायदा अब उन्हें रैंकिंग में हुआ है।

बुमराह को दो स्थान का फायदा हुआ है वे तीन नंबर से उठकर 883 की रेटिंग अंक के साथ सीधा टॉप पर पहुंच गए हैं। बुमराह एक कैलेंडर वर्ष में दूसरी बार पहले स्थान पर पहुंचे हैं। रबाडा 872 रेटिंग अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड 860 रेटिंग अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर्थ टेस्ट में नहीं खेले थे। बावजूद इसके उन्हें के स्थान का फायदा हुआ है। अश्विन 807 रेटिंग अंक के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस मैच में सिर्फ तीन विकेट लेने के बाद शीर्ष पांच से बाहर हो गए हैं। नाथन लियोन भी एक स्थान गिरकर आठवें नंबर पर आ गए हैं। उनके 782 रेटिंग अंक हैं।

भारतीय ऑलराउंडर रवीद्र जडेजा को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे 794 की रेटिंग अंक के साथ सातवे स्थान पर हैं। वहीं श्रीलंका के तेज गेंदबाज प्रभाथ जयसूर्या दो स्थान के फायदे के बाद 801 रेटिंग अंक के साथ पांचवे नंबर पर हैं।

Continue Reading

Trending