Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

सुशील की रहस्यमयी ‘स्वर्णिम वापसी’ पर राठौर चुप

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 19 नवंबर (आईएएनएस)| ओलम्पिक पदक विजेता सुशील कुमार के तीन साल बाद मैट पर उतरने पर रहस्यमय ढंग से जीते गए स्वर्ण पदक पर केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौर ने चुप्पी साध ली है। सुशील ने लगभग तीन साल बाद वापसी करते हुए इंदौर में खेली जा रही राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में 74 किलोग्राम भारवर्ग में कमजोर खिलाड़ियों के खिलाफ प्राथमिक राउंड में दो जीत दर्ज की और इसके बाद उन्हें सीधे तीन वॉकओवर मिल गया जिससे वह शुक्रवार को स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रहे।

राठौर ने कहा कि सुशील को वापसी का पूरा अधिकार है और साफ किया कि यह स्पर्धा उनके अधीन नहीं आती।

एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन में आए राठौर ने कार्यक्रम से इतर कहा, खेल में हर किसी को वापसी करने का अधिकार है और खासकर सुशील ने इस खेल के लिए काफी कुछ किया है। जिस तरह से इस चैम्पियनशिप को कराया जा रहा है, वो मामला मेरे अधीन नहीं है।

खेल मंत्री ने कहा, इसके लिए फेडरेशन है जो इन सभी बातों का ख्याल रखती है। मैं आश्वस्त हूं कि फेडरेशन इन बातों से अवगत होगी और सभी के साथ बराबरी और ईमानदारी का व्यवहार करेगी।

सुशील कंधे में चोट के कारण रियो ओलम्पिक-2016 क्वालीफायर में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे।

मैट पर वापसी करते हुए सुशील रेलवे स्पोर्ट्स प्रोमोशन बोर्ड (आरएसपीबी) के साथ राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में उतरे थे।

Continue Reading

खेल-कूद

पहला टेस्ट हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने शामिल किया इस धाकड़ खिलाड़ी को

Published

on

Loading

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया ने मौजूदा ऑलराउंडर मिचेल मार्श की फिटनेस संबंधी चिंताओं के बीच एडिलेड में होने वाले बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दूसरे टेस्ट से पहले ब्यू वेबस्टर को अपनी टीम में शामिल किया है। तस्मानियाई खिलाड़ी को पहली बार अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, इससे पहले टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने दावा किया था कि मेजबान टीम 6 दिसंबर से शुरू होने वाले डे-नाइट टेस्ट के लिए 13 सदस्यीय टीम में कोई बदलाव नहीं करेगी।

33 साल के मिचेल मार्श को पर्थ में सीरीज के पहले मैच के बाद चोट लगी थी। उन्होंने ऑप्टस स्टेडियम में 17 ओवर फेंके थे। पर्थ टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया था। तस्मानिया के होबार्ट में एक दिसंबर 1993 को जन्में ब्यू वेबस्टर का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने अब तक 93 फर्स्ट क्लास, 54 लिस्ट ए और 89 टी20 मैच खेले हैं।

ये है भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश हेडलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।

Continue Reading

Trending