Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

सोशल मीडिया में भाजपा, आप की जंग

Published

on

Loading

नई दिल्ली| दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर धुर विरोधी आम आदमी पार्टी (आप) का 24 घंटे सामना करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ‘वार रूम’ में लैपटॉप, कंप्यूटर और उच्च क्षमता वाले इंटरनेट कनेक्शन से लैस दर्जन भर आईटी पेशेवर युवा सैंकड़ों स्वयंसेवियों के साथ मौजूद हैं। महीने की शुरुआत में पंडित पंत मार्ग स्थित भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में स्थापित किए गए ‘वार रूम’ में पेशेवर युवा मौजूद हैं, जिसमें कुछ पार्ट टाइम काम भी करते हैं। वे भाजपा, इसकी नीतियों और नेताओं को लेकर किए जा रहे ट्वीट और फेसबुक टिप्पणियों पर गहरा विश्लेषण करते हैं।

भाजपा के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सुमित भसीन ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने टीम से सोशल मीडिया पर आक्रामक रुख अपनाने को कहा है। भसीन ने  बताया, “वार रूम हर चुनाव से पहले बनाए जाते हैं, लेकिन इस बार हमने अपने प्रयास तेज किए हैं और परिणाम दिख रहे हैं। हम इससे पहले सक्रिय नहीं थे।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रौद्योगिकी और सोशल मीडिया को पसंद करने की वजह से इसे गति मिली है। उनके अनुसार, फेसबुक पर पार्टी के फॉलोअर्स की संख्या 11 लाख से बढ़ कर पिछले एक महीने में 13 लाख से ज्यादा हो गई है।

दिल्ली में लोगों तक पहुंच बनाने के लिहाज से पार्टी आप से आगे बढ़ गई है। उन्होंने कहा, “भाजपा के फेसबुक पोस्ट को 10,000 लाइक मिलते हैं, जबिक आप को सिर्फ 5,000 लोग पसंद करते हैं।” भसीन इसका श्रेय युवाओं से भरी अपनी टीम को देते हैं, जो न सिर्फ फेसबुक पोस्ट और ट्वीट का विश्लेषण करते हैं, बल्कि संभावित स्वयंसेवकों की तलाश भी करते हैं। टीम के एक सदस्य ने कहा, “हम उन सारी टिप्पणियों पर नजर रखते हैं, जिन पर हम ध्यान दे सकते हैं। जिनके पास कुछ विचारणीय होता है या फिर उनके पास पार्टी और इसकी नीतियों के प्रचार का बेहतर सुझाव होता है तो उनसे हमारी टीम संपर्क करती है।”

मौजूदा समय में पार्टी के दिल्ली में 100 से अधिक स्वयंसेवी हैं जो 70 में से 52 विधानसभाओं पर नजर रखे हुए हैं। यह संख्या चुनाव के करीब आने पर 500 हो जाएगी। उन्होंने कहा, “स्वयंसेवियों का काम पार्टी का संदेश लोगों तक पहुंचाना है और हमारे समर्थन में उनकी राय बनाने में मदद करना है।” भसीन ने यह भी कहा कि किसी भी स्वयंसेवक को पैसे नहीं दिए गए हैं। फेसबुक पर जीत मिलने के बाद पार्टी की नजर अब ट्विटर और व्हाट्सएप पर है  भसीन ने कहा, “फेसबुक हमारा आधार है और अन्य माध्यम व्हाट्सएप, ट्विटर, ई-मेल, एसएमएस अन्य वितरण के माध्यम हैं। लेकिन इसके बावजूद भी हम ट्विटर पर भी अगले सप्ताह से आक्रामक अभियान शुरू करेंगे और चुनाव से कुछ सप्ताह पहले व्हाट्सएप पर भी लोगों से जुड़ने की कोशिश की जाएगी।” पार्टी फिलहाल 250 समूहों के साथ दिल्ली में15,000 सदस्यों से जुड़ने के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर रही है।

प्रादेशिक

एक और बड़े प्लेटफॉर्म पर नजर आएगा ‘आज की खबर’, डिश टीवी के OTT प्लेटफॉर्म watcho ने दिया स्थान

Published

on

Loading

लखनऊ। एक दशक पहले एक विचार था जो अब विस्तार लेते एक मुकाम पर पहुंच गया है…बात चल रही है आज की खबर न्यूज चैनल की जो अब एक और बड़े प्लेटफार्म नजर आने वाला है..

पत्रकरिता जगत में जाना माना नाम आज की खबर न्यूज चैनल पहले टाटा प्ले और जिओ के ओटीटी प्लेटफार्म के बाद डिश टीवी के OTT प्लेटफॉर्म watcho पर भी नजर आएगा…डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले आज की खबर चैनल को डिश टीवी के OTT प्लेटफॉर्म watcho ने स्थान दिया है…

इसके बाद अब जल्द ही दर्शक इस प्लेटफार्म पर भी अपने पसंदीदा आज की खबर चैनल को देख सकेंगे…ये चैलन पिछले 14 सालों से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत और है…और सबसे सटीक खबरों से लेकर शासन सत्ता और जनता के सरोकार से जुड़ी खबरों को प्रमुखता देता आया है।

Continue Reading

Trending