Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी हड़ताल पर

Published

on

चण्डीगढ़,मंगलवार,हरियाणा,रोडवेज,राज्य-सरकार,टैक्सी,ऑटो-रिक्शा,प्रवक्ता

Loading

चण्डीगढ़ | निजी बस संचालकों को रूट परमिट दिए जाने के विरोध में मंगलवार को हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए। इसके कारण हजारों यात्रियों को राज्यभर में परेशानी का सामना करना पड़ा। राज्य सरकार की बस सेवा ठप हो गईं। बसें डीपो में खड़ी रहीं और यात्री विभिन्न स्थानों पर फंस गए।

निजी बस संचालकों को रूट परमिट दिए जाने और उन्हें नई समय सारणी की अनुमति देने के विरोध में यह हड़ताल की गई है। इस दौरान टैक्सी, ऑटो रिक्शा, साधारण रिक्शा ने विभिन्न स्थानों पर समय पर पहुंचने को बेताब यात्रियों से खूब मलाई काटी। करनाल से रोज आने-जाने वाले हरिंदर ने कहा, “मुझे थोड़ी-सी दूरी के लिए टैक्सी वाले को 200 रुपये देने पड़े, जिसमें और लोग भी सवार थे। रोडवेज की हड़ताल का असर सिर्फ आम आदमी पर पड़ा है।” हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन, हरियाणा संयुक्त कर्मचारी संघ और हरियाणा रोडवेज महासंघ जैसे विभिन्न संगठनों ने हड़ताल में हिस्सा लिया है। विभिन्न स्थानों पर हड़तालियों ने रैलियां निकालीं। हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष सरबत सिंह पुनिया ने कहा कि हड़ताल का निर्णय सोमवार शाम लिया गया था। पुनिया ने कहा, “सरकार हरियाणा रोडवेज की कीमत पर निजी बस संचालकों को मदद कर रही है। उन्हें लाभकारी मार्गो पर सुविधा दी गई, जबकि हरियाणा रोडवेज को नुकसान वाले मार्गो पर भी सेवा देनी पड़ती है।”

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि रोडवेज के कर्मचारी संगठनों को वार्ता के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेश के बाद नई समय सारणी जारी की गई है। सरकार ने कर्मचारियों से अनुरोध किया है कि वे काम पर लौटें, ताकि आम आदमी को कोई कठिनाई नहीं हो।

उत्तर प्रदेश

सीएम योगी ने की गोसेवा, भवानी और भोलू को खूब दुलारा

Published

on

Loading

गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान गोसेवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा है। इसी क्रम में शनिवार सुबह भी उन्होंने मंदिर की गोशाला में समय बिताया और गोसेवा की। मुख्यमंत्री ने गोवंश को गुड़ खिलाया और गोशाला के कार्यकर्ताओं को देखभाल के लिए जरूरी निर्देश दिए। गोसेवा के दौरान उन्होंने सितंबर माह में आंध्र प्रदेश के येलेश्वरम स्थित गोशाला से गोरखनाथ मंदिर लाए गए नादिपथि मिनिएचर नस्ल (पुंगनूर नस्ल की नवोन्नत ब्रीड) के दो गोवंश भवानी और भोलू को खूब दुलारा।

दक्षिण भारत से लाए गए गोवंश की इस जोड़ी (एक बछिया और एक बछड़ा) का नामकरण भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही किया था। उन्होंने बछिया का नाम भवानी रखा है तो बछड़े का नाम भोलू। मुख्यमंत्री जब भी गोरखनाथ मंदिर प्रवास पर होते हैं, भवानी और भोलू का हाल जरूर जानते हैं। सीएम योगी के दुलार और स्नेह से भवानी और भोलू भी उनसे पूरी तरह अपनत्व भाव से जुड़ गए हैं। शनिवार को गोशाला में सभी गोवंश की सेवा करने के साथ ही मुख्यमंत्री ने भवानी और भोलू के साथ अतिरिक्त वक्त बिताया। उन्हें खूब दुलार कर, उनसे बातें कर, गुड़ और चारा खिलाया। सीएम योगी के स्नेह से ये गोवंश भाव विह्वल दिख रहे थे।

Continue Reading

Trending