नेशनल
‘हिंदी साहित्य उत्सव’ में याद किए गए केदारनाथ
नई दिल्ली, 24 मार्च (आईएएनएस)| एक दिनी हिंदी साहित्य उत्सव में यहां शनिवार को यशस्वी कवि केदारनाथ सिंह को याद किया गया। राजकमल प्रकाशन के संपादकीय निदेशक सत्यानंद निरूपम ने केदारनाथ की चर्चित कविता ‘मातृभाषा’ से कुछ पंक्तियों का पाठ किया। साथ ही साहित्य और सिने जगत के लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता कवि को श्रद्धांजलि दी। राजकमल प्रकाशन की भागीदारी में कनाट प्लेस स्थित ऑक्सफोर्ड बुकस्टोर में आयोजित इस उत्सव के पहले सत्र में ‘क्यों पढ़ें’ विषय पर वरिष्ठ आलोचक, चिंतक व कथाकार पुरुषोत्तम अग्रवाल ने कहा, पढ़ना मनुष्य को प्रकृति द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया है, और न ही ईश्वर द्वारा वरदान के रूप में दिया गया है, पढ़ना और लिखना हमारे पूर्वजों और हमारा अपना आविष्कार है। लिखना बोलने को सुरक्षित रखता है और जुबान की तमीज बचाए रखता है।
पढ़ने-पढ़ाने की विस्तृत व्याख्या के बाद दूसरे सत्र ‘पान बखान’ में फूड क्रिटिक और इतिहासकार पुष्पेश पंत ने पान के इतिहास पर रोशनी डाली। उन्होंने कहा कि पान की सारी चीजों के साथ एक पूरी संस्कृति से जुड़ी हुई है।
सत्यानंद निरूपम की बातचीत के दौरान पंत ने पान के प्रकार, रंग, रस और पान खाने की आदत, शौक को लेकर कतिपय साहित्यिक प्रसंगों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पान में भोजन के छह में से चार रस होते हैं। पान में सिर्फ नमकीन और कड़वापन का स्वाद नहीं मिलता है।
आयुर्वेद में बताए गए भोजन के छह रस हैं-खट्टा, मीठा, नमकीन, कड़वा, तीता और कसैला। लेखक ने देश के विभन्न जगहों के पान और पान खाने के शौकीन लोगों का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि ‘पान बखान’ किताब में जगह-विशेष के साथ पान के शौक की चर्चा की गई है। उन्होंने कहा, बिहार के मिथिला में पान खाने के शौकीन लोग बनारस से भी ज्यादा हैं। उन्होंने बताया कि मिथिला के पान के शौक पर किताब में भी जिक्र किया गया है।
‘कश्मीरनामा : इतिहास लेखन का नया दरवाजा’ सत्र में हिंदी में शोधपरक लेखन की संभावनाओं और चुनौतियों पर अशोक कुमार पांडेय से शीबा असलम फहमी से बातचीत की। कश्मीर पर लिखी उनकी हालिया किताब ‘कश्मीरनामा’ खासी चर्चा में रही है।
चौथे सत्र में ‘क्या चीज है बेस्टसेलर’ विषय पर चर्चा की गई। इस सत्र में प्रकाशन जगत के दिग्गज शामिल हुए, जिनमें मीरा जौहरी (राजपाल), शैलेश भरतवासी (हिन्द युग्म), अदिति महेश्वरी गोयल (वाणी प्रकाशन), अंशुल बेंजामिन (राजकमल प्रकाशन), नवीन चौधरी (ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस), प्रशांत कश्यप (दैनिक जागरण) से जया भट्टाचार्जी रोज द्वारा विस्तृत चर्चा की गई है, इस सत्र में सभी वक्ताओं द्वारा बेस्ट सेलर को अलग-अलग तरह से प्रभाषित किया गया तथा हिंदी में बेस्ट सेलर को सराहा गया।
राज थिएटर द्वारा प्रेमचंद की कहानी ‘मंत्र’ के नाट्य रूपांतरण को 40 कलाकारों द्वारा बड़े मनमोहक और दारुण तरीके से प्रस्तुत किया गया।
‘किस्सा-कहानी पाठ’ सत्र में वरिष्ठ और युवा कहानीकार मृदुला गर्ग, शिवेंद्र, दिलीप पांडेय और नीलोत्पल मृणाल ने अपनी रचनाओं के अंश का पाठ किया। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता दिलीप पांडे ने अपनी हाल ही में आई पुस्तक ‘कॉल सेंटर’ से कुछ कहानियां पढ़ीं।
लेखिका मृदुला गर्ग ने अपनी पुस्तक का अंश पढ़ते हुए कहा, हिंदी में पाठक इसलिए नहीं मिलते कि हर समय उन पर सामाजिक सरोकार हावी रहता है।
अनुवाद सत्र में मंगलेश डबराल, अर्जुमंद आरा और असद जैदी ने अनुवाद करते समय आने वाली जटिलता और कठिनाइयों का जिक्र किया। वहीं अर्जुमंद आरा ने कहा, हर अनुवाद अपने तौर पर अपना तरीका तय करता है।
असद जैदी ने अनुवाद पर बोलते हुए कहा, अनुवाद का पहला चैलेंज यही होता है कि आप मूल को सुरक्षित रखें।
‘कविता कुछ और रंग’ सत्र में सुधांशु फिरदौस, अविनाश मिश्र, अरविंद जोशी और अंकिता आनंद ने अपनी कविताएं सुनाईं।
हिंदी साहित्य उत्सव का समापन ‘आपकमाई : कुछ कविता कुछ गीत’ से हुआ। अपने गीतों के लिए दो बार नेशनल अवार्ड जीतने वाले गीतकार स्वानंद किरकिरे अपनी पुस्तक ‘आपकमाई’ से कविताएं पढ़ी। स्वानंद ने कुछ अपने मशहूर गीत ‘बावरा मन’, ‘ओरी चिड़िया’ से लोगों को मुग्ध कर दिया।
नेशनल
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के शुरूआती रुझानों में दोबारा महायुति की सरकार बनती दिखाई दे रही है। महाराष्ट्र में अकेले भाजपा 131 सीटों पर आगे है। वहीं कुल 221 सीटें पर महायुति आगे है। झारखंड की बात की जाए यहां पर JMM गठबंधन आगे चल रहा है। इस समय वह 49 सीटों पर आगे है।
बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को सभी 288 सीटों पर मतदान हुआ। सत्ताधारी महायुति में बीजेपी ने 149 सीट, एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 81 सीट और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी 59 सीटों पर चुनावी मैदान में उतरी। वहीं दूसरी ओर एमवीए में शामिल कांग्रेस ने 101, शिवसेना (UBT) ने 95 और NCP (शरदचंद्र पवार) ने 86 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए।
वहीं, शुरूआती रुझानों से उत्साहित भाजपा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि महायुति अपने विकास कार्यों के कारण महाराष्ट्र में शानदार तरीके से सत्ता में वापस आ रही है। महाराष्ट्र चुनाव इस बात की लड़ाई थी कि जनता का जनादेश ‘विचार की विरासत’ को मिलेगा या ‘परिवार की विरासत’ को। महाराष्ट्र की जनता ने ‘विचार की विरासत’ को चुना और ‘परिवार की विरासत’ को हराया। झारखंड में अभी तक नतीजे हमारी उम्मीदों के मुताबिक नहीं आए हैं।
महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा कि अंतिम परिणाम आने दें। फिर, जिस तरह से हमने एक साथ चुनाव लड़ा था, उसी तरह सभी तीन पार्टियां एक साथ बैठेंगी और निर्णय लेंगी कि सीएम कौन होगा।
-
राजनीति3 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
प्रादेशिक3 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
प्रादेशिक3 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
हरियाणा2 days ago
गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया, सीएम सैनी ने कहा फिल्म को जरूर देखें
-
करियर2 days ago
उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
-
राजनीति2 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
मुख्य समाचार3 days ago
शराब समझकर टॉयलेट क्लीनर की पूरी बोतल पी गया बुजुर्ग, मौत
-
झारखण्ड2 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?