मनोरंजन
हीरोइन की शॉर्ट ड्रेस पर पाकिस्तान में शॉर्ट सर्किट, मजबूरी में बदलने पड़े कपड़े
कई टीवी सीरियल्स में धारावाहिक बहू के किरदार में नजर आ चुकीं सारा खान इन दिनों एक बार फिर से लाइम लाइट में हैं। हाल ही सारा ने पाकिस्तान में अपनी शूटिंग को लेकर अनुभाव साझा किया है। इसी के साथ उन्होंने पाकिस्तान में महिलाओं की ड्रेस को लेकर लोगों के नजरिए को भी बयां किया।
उन्होंने बताया कि शॉर्ट्स पहनने पर वहां लोगों ने इस तरह रिएक्ट किया कि उन्हें भागकर अपनी ड्रेस चेंज करनी पड़ी। सारा के मुताबिक ये वाकया पाकिस्तान के उस होटल का है जहां वे ठहरी हुई थीं।
सारा ने बताया कि ‘शूटिंग के बाद मैं होटल में नीचे लॉबी की तरफ अपने कैजुअल ड्रेस में चली गई। मैंने शॉर्ट्स पहने हुए थे, लेकिन चीजें यहां बहुत अलग थी। मुझे ऐसे कपड़ों में देखकर लोग हैरान दिखे। किसी ने मुझे आकर कहा कि यहां लोग शॉर्ट्स पहनने से बचते हैं। यह सुनते ही मैं वापस अपने कमरे में लौट आई और कपड़े बदलकर दोबारा बाहर निकली।’
सारा पिछले कुछ समय से लगातार भारत और पाकिस्तान में सफर कर रही हैं और उनका दावा है कि उन्हें पाकिस्तान में काफी प्यार भी मिल रहा है। सारा ने अपने इस इंटरव्यू में कहा है कि पाकिस्तान में उनके साथ काम करने वाले कलाकार काफी अच्छे हैं और उनका पूरा ध्यान रखते हैं।
प्रादेशिक
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को धमकी देने वाला शख्स बिहार के दानापुर से गिरफ्तार
दानापुर। भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को जान से मारने की धमकी देने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। आरोपी की गिरफ्तारी बिहार के दानापुर से हुई है। भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह को फोन करने वाले की पहचान भोजपुर जिले के कतिरा निवासी कुंदन कुमार सिंह के रूप में हुई। बुधवार को पुलिस ने कुंदन को पूछताछ के लिए बुलाया था। इस दौरान कुंदन के मुंह से शराब की गंध आ रही थी, जिसके बाद पुलिस ने कुंदन को शराब मामले में गिरफ्तार कर लिया है।
एसडीपीओ दानापुर भानु प्रताप सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, “अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने दानापुर थाना में एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया कि एक अज्ञात कॉल के जरिए उनसे रंगदारी मांगी गई और धमकाया भी गया। इस शिकायत पर दानापुर थाना ने तुरंत एफआईआर दर्ज की, जो 13 नवंबर 2024 को की गई। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपी की पहचान कुंदन कुमार सिंह के रूप में हुई। जो भोजपुर जिले के आरा का रहने वाला है।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर पता चला कि इस व्यक्ति पर पहले भी दो मामले दर्ज हैं। पहला मामला 2019 में खगौल थाना क्षेत्र में दर्ज हुआ था, जिसमें आरोपी शराब पीकर जेल गया था। दूसरा मामला नवादा थाना क्षेत्र, भोजपुर में दर्ज हुआ था, जिसमें वह पहले भी जेल जा चुका था।”
-
फैशन3 days ago
बालों को काला-घना और मजबूत बनाने के लिए अपनाएं यह आसान उपाय
-
क्रिकेट3 days ago
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
-
नेशनल3 days ago
उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर बोला चुनाव आयोग- SOP के तहत हुई चेकिंग, नियम सबके लिए समान
-
पंजाब15 hours ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया
-
अन्य राज्य2 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल2 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद2 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल2 days ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात